Pics: कपिल शर्मा ने Sunil Grover संग जमकर की पार्टी, अर्चना पूरन सिंह ने दिखाई झलक, फैंस बोले - 'करण अर्जुन को साथ देख अच्छा लगा..'
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती से उनके फैंस बेहद खुश हैं. इसी बीच दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जहां वे अपनी पूरी टीम के साथ जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Pics: कपिल शर्मा ने Sunil Grover संग जमकर की पार्टी, अर्चना पूरन सिंह ने दिखाई झलक, फैंस बोले - 'करण अर्जुन को साथ देख अच्छा लगा..' kapil sharma party hard with sunil grover after ending years of Feud archana puran singh shares inside pictures Pics: कपिल शर्मा ने Sunil Grover संग जमकर की पार्टी, अर्चना पूरन सिंह ने दिखाई झलक, फैंस बोले - 'करण अर्जुन को साथ देख अच्छा लगा..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/0dec8214fb75aafbf7350a6a691307d71701938340834851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Party With Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा है. कॉमेडी दुनिया के इन दो महारथियों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब थे. वहीं अब दोनों ने दोस्ती का हाथ मिला लिया है और दोनों की जोड़ी जल्द ही 'नेटफ्लिक्स' के नए कॉमेडी शो में नजर आने वाली है.
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग जमकर की पार्टी
इसी बीच अब कपिल और सुनील की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जहां दोनों अपनी पूरी टीम के साथ जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को अर्चना पूरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अर्चना पूरण सिंह ने कही ये खास बात
वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की फोटोज को शेयर करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने लिखा, "कि चलते रहेंगे हमसफर, डगर कभी अलग पकड़कर, कभी हाथ में हाथ एक साथ यूं ही देखने कि कितनी मोहब्बत थी तुम में और कितना साथ निभाया हमने भी".
नेटफ्लिक्स ने रखी थी पार्टी
बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने नए शो की लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था, जिसकी कुछ झलकियां इन वायरल फोटोज में देखने को मिल रही है. वहीं इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस खुशी से धूम उठे हैं. अर्चना के पोस्ट पर कमेंट्स का बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि करण अर्जुन को साथ देख अच्छा लगा..'
View this post on Instagram
बता दें कि इन शो के जरिए कपि और सुनी 5 साल बाद फिर से पर्दे पर एक साथ कॉमेडि करते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: रोमांस का बादशाह कहलाता था फोटो में दिख रहा ये क्यूट बच्चा, 50 साल पहले ब्लॉकबस्टर हुई थी डेब्यू फिल्म, पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)