(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'यह आपकी मर्दानगी को कम...', Kapil Sharma ने लड़कों के पिंक कपड़े पहनने पर कह डाली ऐसी बात
Kapil Sharma Statement: हाल ही में, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लकड़ों के पिंक कलर के कपड़े पहनने पर एक पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं.
Kapil Sharma On Boys Wearing Pink: हमेशा से लड़कियों और लकड़ों के बीच एक बैरियर बना दिया जाता है. जब भी बात पिंक कलर की आती है तो हमेशा इशारा लड़कियों की ओर ही जाता है. इसलिए कई बार लड़के पिंक कलर पहनने से हिचकते हैं, लेकिन अब जमाना बदल गया है, जिसके लिए सेलिब्रिटीज भी लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. कुछ समय पहले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने खुलासा किया था कि, वह हफ्ते में एक दिन पिंक कलर की टीशर्ट पहनते हैं, ताकि उनके बेटों में ये कलर से डिफ्रेंसेस का एहसास ना हो. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया है.
कपिल शर्मा का लेटेस्ट पोस्ट
अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सिर्फ लोगों को हंसाते नहीं हैं, बल्कि कई बार जागरुकता वाले मुद्दों पर बेबाकी से राय भी रखते हैं. हाल ही में, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. न्यू लुक के साथ कपिल शर्मा पिंक कलर की टीशर्ट और ब्लैक गॉगल्स में बहुत हैंडसम लग रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने ‘क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं?’ का सवाल उठाया है.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने पिंक पहनने पर दिया बयान
कपिल शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मैंने अभी इसे गूगल किया. क्या आप पढ़ रही हैं तमन्ना भाटिया. क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा. असली मर्द इसे पहन सकते हैं. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि, पिंक एक मर्दाना और शांत रंग है. ऐतिहासिक रूप से, पिंक हमेशा एक लड़कियों का रंग नहीं था. उदाहरण के लिए, 18वीं शताब्दी में पुरुषों को गुलाबी रेशम के सूट पहनने के लिए जाना जाता था, जिसके ऊपर फूल लगे होते थे… पुरुष पिंक पहनते हैं और यह आपकी मर्दानगी को कम नहीं करता है.” सेलिब्रिटीज उनके पोस्ट पर कमेंट करके उनकी बात पर सहमति जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 के लिए इतने करोड़ रुपये फीस लेंगे Salman Khan, जानकर लगेगा बड़ा झटका