कपिल शर्मा ने वापसी करते हुए ही किया धमाका, टीआरपी लिस्ट में मिली नंबर 2 की रैंकिंग
शो के पहले दो एपिसोड में 'सिंबा' फिल्म के स्टार कास्ट रणवीर सिंह, सारा अली खान, रोहित शेट्टी के अलावा सलमान खान,सोहेल खान और उनके पिता सलीम खान भी नजर आए.
![कपिल शर्मा ने वापसी करते हुए ही किया धमाका, टीआरपी लिस्ट में मिली नंबर 2 की रैंकिंग Kapil Sharma return by blast, ranking 2nd in the TRP list कपिल शर्मा ने वापसी करते हुए ही किया धमाका, टीआरपी लिस्ट में मिली नंबर 2 की रैंकिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/11132623/ASDFADFAD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा सोनी टीवी पर वापसी कर चुके हैं. उनके शो 'द कपिल शर्मा शो 2' को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. जी हां, साल के पहले ही हफ्ते में उनका शो टीआरपी लिस्ट में नंबर दो पर चला आया है. 8123 इंप्रेशन की व्यूवरशिप के साथ कपिल ने बार्क इंडिया की तरफ से जारी आंकड़े में दूसरा स्थान हासिल किया है.
बता दें कपिल के लिए यह कामयाबी उनके करियर के लिए बहुत जरूरी है. शो के पहले दो एपिसोड में 'सिंबा' फिल्म के स्टार कास्ट रणवीर सिंह, सारा अली खान, रोहित शेट्टी के अलावा सलमान खान,सोहेल खान और उनके पिता सलीम खान भी नजर आए. अगले एपिसोड में सनी लियोन के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इंस्टाग्राम पर कपिल और सनी लियोन के साथ वाली सेट से फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कपिल के साथी कलाकारों ने किया दर्शकों को लोटपोट कपिल शर्मा अपने शो के दूसरे सीजन में अपनी पूरी टीम के साथ वापसी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने दो नए चेहरों को भी शामिल किया है. टीम में कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, रोशेल राव का नाम शामिल हैं. हालांकि, कपिल के शो में लोग इस बार सुनील ग्रोवर को मिस किया. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सुनील भी इस सीजन में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. खबर ये थी कि सलमान खान ने कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच में सुलह कराई थी, लेकिन रिश्तों में पड़ी दरार अब भी वैसी की वैसी है.
नवजोत सिंह सिद्धू फिर बढ़ाई हॉटसीट की शोभा राजनीति के मैदान में अपने भाषणों और जवाबी हमले से विपक्षियों को चारों खाने चित कर देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कपिल के शो में हॉटसीट पर विराजमान रहे. सिद्धू, कपिल के शो में अपने वन लाइनर से लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनके ठहाके से पूरा शो गुलजार रहता है. शो में लोग कपिल और सिद्धू के बीच जुबानी बहस को भी लुत्फ उठाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)