जब नशे में धुत होकर Amitabh Bachchan से मिलने पहुंच गए थे Kapil Sharma, फिर माफी मांगने पर Big B ने कही थी ये बड़ी बात
Kapil Sharma On Meeting With Amitabh: हाल ही में, कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि एक बार वह शराब पीकर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे. उस दौरान बिग बी ने उनसे एक बात कही थी.
![जब नशे में धुत होकर Amitabh Bachchan से मिलने पहुंच गए थे Kapil Sharma, फिर माफी मांगने पर Big B ने कही थी ये बड़ी बात Kapil Sharma revealed when he went to meet Amitabh Bachchan after drinking how Big B react जब नशे में धुत होकर Amitabh Bachchan से मिलने पहुंच गए थे Kapil Sharma, फिर माफी मांगने पर Big B ने कही थी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/9578feae49b7ed8a1d5b055c28525c4c1678686415983454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma On Amitabh Bachchan Meeting: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा अपने बुरे फेज को याद करते नजर आए. उन्होंने बताया कि कैसे वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इसके चलते उन्होंने पीना शुरू कर दिया था. कई बार वह इसकी वजह से मुसीबत में भी पड़ गए. एक बार वह पीकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने पहुंच गए थे.
कपिल शर्मा ने सुनाया 6 साल पुराना किस्सा
साल 2017 में आई कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ में अमिताभ बच्चन को वॉइस ओवर करना था. जब अमिताभ बच्चन ने कॉमेडियन से कहा कि वह अपनी टीम को उस स्टूडियो में भेज दें, जहां वह डबिंग कर रहे है, तब खुद कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma Wife Ginni Chatrath) के साथ स्टूडियो पहुंच गए थे. रजत शर्मा के शो में कपिल ने बताया कि सुबह 8 बजे वह अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे और वहां जाकर उन्हें पता चला कि बिग बी ने उनकी फिल्म का वॉइसओवर कर लिया है और अब वह अपनी फिल्म की डबिंग कर रहे हैं.
माफी मांगने पर बिग बी ने दिया था ये रिएक्शन
कपिल शर्मा ने सुबह सुबह ही दो पेग चढ़ा लिए थे. स्टूडियो में पहुंचने के बाद वह अमिताभ बच्चन को थैंक्यू बोलना चाहते थे, लेकिन उनके स्टाफ उन्हें अंदर नहीं जाने जा रहे थे. फिर बिग बी ने कपिल शर्मा से मिलने के लिए उन्हें अंदर बुलाया और कपिल ने बिग बी से गिन्नी को उनकी बहू के रूप में मिलवाया. साथ ही उनके पैर छूए और उन्हें थैंक्यू बोला. बाद में जब कपिल शर्मा वहां से निकले तो मैसेज करके उन्होंने अमिताभ बच्चन को पीकर मिलने के लिए माफी मांगी. उस वक्त अमिताभ बच्चन ने कपिल से कहा था, “जीवन संघर्ष है. जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है.”
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने की 'जंग' की बात, किसको दे रहे खुली चुनौती? फैंस दे रहे रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)