कपिल शर्मा ने किया खुलासा- गिन्नी चतरथ के पिता ने पहले रिजेक्ट किया था शादी का प्रपोजल
ताजा इंटरव्यू में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने अपनी शादी के बारे में बात की है.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करने से पहले कपिल शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया है कि गिन्नी के पिता एक बार उन्हें रिजेक्ट कर चुके हैं.
कपिल शर्मा ने खुद फैंस को जानकारी दी है कि उनकी शादी 12 दिसंबर को जांलधर में होगी और 14 दिसंबर को मुंबई में एक पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा. लेकिन शादी से ठीक पहले बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कपिल शर्मा ने बताया है कि ''गिन्नी के पिता ने पहले उनके शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था.''
कपिल शर्मा ने शेयर किया अपना वेडिंग कार्ड, 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से करेंगे शादी
''जब मैंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था, तब मेरी माता जी उनके परिवार के पास शादी का प्रपोजल लेकर गई, जिसे उनके परिवार ने नकार दिया था. गिन्नी से पिता ने प्यार से 'शट अप' कहा और हंसने लगे. इसके बाद मैं अपने काम में व्यस्त हो गया और गिन्नी फाइनेंस में अपनी एमबीए पूरी करने लगी. उस समय में मुंबई में रह रहा था और मेरी जिंदगी मैं बहुत कुछ हो रहा था. फिर मुझे एहसास हुआ कि इतना कुछ होने के बाद भी गिन्नी ने मुझे तंग नहीं किया. इतना धैर्य मैंने किसी में नहीं देखा. फिर मैंने सोचा यह शादी करने का सही समय है'', कपिल शर्मा ने बताया.
View this post on Instagram
24 दिसंबर 2016 को कपिल शर्मा ने गिन्नी को शादी करने के लिए फोन किया था. ''कपिल बहुत अच्छे इंसान और ख्याल रखने वाले इंसान हैं. कपिल के जैसा कोई नहीं और मुझे इनसे बेहतर कोई मिल भी नहीं सकता. वह अपनी मां और बहन से बहुत ज्यादा प्यार करता है और वह अपने पार्टनर से भी बहुत प्यार करेगा. वह दुनिया के लिए स्टार बना है, मेरे लिए नहीं. मेरे लिए आज भी वो वैसा ही है जैसा सालों पहले था, वह बिल्कुल भी नहीं बदला'', गिन्नी ने कहा.
खत्म हुआ इंतजार: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का टीजर हुआ लॉन्च
वहीं कपिल शर्मा शादी के बाद छोटे पर्दे पर भी वापसी करने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 का पहला टीजर सामने आ गया है और माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक उनका शो छोटे पर्दे पर फिर से दस्तक देगा.