Kapil Sharma Fan Pics: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज जिस भी सफलता का आनंद ले रहे हैं, कभी वह इसके लिए तरसते थे. उन्होंने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के लिए खूब मेहनत की. लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) को होस्ट करना उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था. आज इसी कॉमेडी शो की वजह से कपिल दुनिया भर में मशहूर हैं.
कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के जरिए दुनियाभर के फैंस को हंसने पर मजबूर करते हैं. शो में कई बार इंटरनेशनल फैंस भी एक्टर का लाइव शो देखने आते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कपिल विदेश में टूर करते हैं और उनकी मुलाकात उनके फैंस से हो जाती है. हाल ही में, ऐसा ही कुछ हुआ है.
इंटरनेशनल फैन के साथ दिखे कपिल
दरअसल, कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए हैं. यहां से एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपनी इंटरनेशनल फैन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. उनकी फैन कपिल के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान ब्लैक पैंट, फंकी जैकेट, गॉगल्स और व्हाइट स्नीकर्स में हैंडसम लग रहे हैं. फोटोज शेयर कर कपिल ने कैप्शन में लिखा, “कम ऑन बेबी. मेरे पास कुछ इंटरनेशनल फैंस हैं.” इसके साथ कॉमेडियन ने अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का भी नाम हैशटैग संग लिखा है.
कपिल शर्मा हुए ट्रोल
कपिल शर्मा की इन तस्वीरों को देख जहां माही विज ने कहा कि उनके पास दुनिया भर की फैन फॉलोइंग है, वहीं कई लोग कपिल के मजे लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “2 मिनट बाद महिला कहेगी- 200 रुपये में इतना ही होगा.” एक ने अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाते हुए कहा, “आपके पास इंटरनेशनल फैन है और अर्चना जी के पास एलियंस फैंस हैं.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: इस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी! फिनाले से पहले ऐसा वीडियो वायरल