Kapil Sharma Funny Post: कपिल शर्मा ने दोस्तों के साथ शेयर कर दी ऐसी फोटो, यूजर्स पूछे- लोटा कहां है?
Kapil Sharma Funny Post: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उनके जमकर मजे लिए.
![Kapil Sharma Funny Post: कपिल शर्मा ने दोस्तों के साथ शेयर कर दी ऐसी फोटो, यूजर्स पूछे- लोटा कहां है? Kapil Sharma shares a photo with singer Jassi and Mukesh Chhabra fans ask funny questions Kapil Sharma Funny Post: कपिल शर्मा ने दोस्तों के साथ शेयर कर दी ऐसी फोटो, यूजर्स पूछे- लोटा कहां है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/17f22dd1f59c2ebeb29b17d1a1a20d7c1672730865557612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Funny Post: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब कपिल शर्मा ने एक ऐसा पोस्ट किया है किया है, जिस पर उनके फैंस फनी रिएक्शंस दे रहे हैं. कपिल के पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी.
कपिल शर्मा ने शेयर किया फनी पोस्ट
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और पंजाबी सिंगर जस्सी नजर आ रहे हैं. तीनों प्लोर पर बैठे हुए हैं और अपने सिर नीचे किए हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'जब अंदर बैठने का दिल ना हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और फॉग हो'.
View this post on Instagram
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
इस फोटो में कपिल शर्मा रेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं, मुकेश छाबड़ा और जस्सी ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम पहने हुए दिख रहे है. तस्वीर को देखकर यूजर्स को ऐसा लगा कि तीनों वॉशरूम के बाहर बैठे हैं और वे अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं फिर फनी कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया. कपिल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तीनों को टॉयलेट आया और टॉयलेट में जगह ना हो...कंट्रोल नहीं हो रहा क्या?' दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया, 'लोटा किधर है?' तीसरे यूजर्स ने लिखा, 'हाथों के पॉजिशन से लग रहा है कि तीनों किसको कितना प्रेशर है'.
लोगों ने किए ऐसे फनी कमेंट्स
इसके अलावा और भी यूजर्स ने कपिल शर्मा के पोस्ट और भी मजेदार कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, 'जब पुलिस अरेस्ट ना करे और डंडे मारकर किनारे में बैठने को बोल दे'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'चार पेग मारने के बाद जब बोतल खत्म हो जाए और फिर अगली बोतल कौन लेकर आएगा उसकी कंफ्यूजन'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'कपिल भाई ने दावत में बुलाया लेकिन गिन्नी मैम ने सबको निकाल दिया'.
यह भी पढ़ें-मनीषा कोइराला के साथ इंडस्ट्री में हुआ भेदभाव, इस मुद्दे पर एक्ट्रेस को दिखाया गया नीचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)