Kapil Sharma Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं. कपिल किसी ना किसी तरीके से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर कॉमेडी का डोज देते रहते हैं. कपिल ने अब अपने नए प्रोजेक्ट के लिए लुक चेंज किया है. जिसकी झलक उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई है. वीडियो में कपिल अपनी बियर्ड शेप करवाते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा वीडियो में अपनी बियर्ड फ्रेंच कट करवाते नजर आ रहे है. जिसके बाद वह अलग लुक में नजर आ रहे हैं. कपिल का वीडियो वायरल हो रहा है. कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कुछ नया आ रहा है कुछ नए के लिए. लुक चेंज.
हेयरड्रेसर ने पूछी ये बात
वीडियो में कपिल अपने हेयरड्रेसर से पूछते हैं कि कौन-सी कंट्री का लग रहा हूं? उनके हेयरड्रेसर जवाब में कहते हैं- इटैलियन सर. कपिल पूछते हैं कि क्या तुम कभी इटली गए है? हेयरड्रेसर ने जवाब दिया- नहीं सर, मैंने हाउसफुल फिल्म देखी है, उस फिल्म में उनकी ये फ्रेंजी थी. उसके बाद कपिल मजाक में पूछते हैं- गॉयज क्या मैं इटैलियन लग रहा हूं?
फैंस ने किए कमेंट
कपिल के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मोटू पटलू वाले इंस्पेक्टर लग रहे हो. वहीं दूसरे ने लिखा- कंट्री का तो पता नहीं लेकिन आप बहुत अच्छे लग रहे हो.
कपिल बीते दिनों यूएस लाइव टूर पर गए थे. जहां कपिल के साथ द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम उनके साथ गई थी. कपिल के यूएस टूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कपिल हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के साथ बेंगलुरु ट्रिप से आए थे.
ये भी पढ़ें: JP Dutta Birthday: जब फ्रस्ट्रेशन के 'बॉर्डर' पर पहुंच गए थे जेपी दत्ता, इश्क में पार कर दी थी हर 'सरहद'