Kapil Sharma Co-Star Tirthanand Rao: ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके एक्टर और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान सुसाइड करने की कोशिश की. अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लाइव सेशन के दौरान तीर्थानंद राव ने आरोप लगाया कि उनकी मौजूदा सिचुएशन के लिए एक महिला जिम्मेदार है.
तीर्थानंद ने क्यों की सुसाइड की कोशिश
फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान तीर्थानंद ने य दावा किया कि वह महिला के साथ "लिव-इन" में था, लेकिन उसने कथित तौर पर उसे इमोशनली ब्लैकमेल किया और उससे पैसे की डिमांड भी की. तीर्थानंद ने वीडियो में कहा, “मैं इस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में हूं. मैं उसे पिछले साल अक्टूबर से जानता हूं. उसने भायंदर में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मुझे पता भी नहीं था कि किस वजह से. तब वह मुझे फोन भी करती थी और कहती थी कि वह मिलना चाहती है. ”
लाइव सेशन के दौरान तीर्थानंद ने पिया फिनाइल
लाइव सेशन के दौरान अपनी आपबीती सुनाते हुए, तीर्थानंद ने फिनाइल की बोतल निकाली और इसे एक गिलास में डालकर पी लिया. राव का वीडियो देखकर उनके दोस्त तुरंत उनके घर पहुंचे जहां एक्टर बेहोशी की हालत में पाए गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और उसे अस्पताल ले गए.
तीर्थानंद ने पहले भी की है सुसाइड की कोशिश
वैसे ये पहली बार नहीं है जब तीर्थानंद राव ने सुसाइड की कोशिश की हो. तीर्थानंद ने दिसंबर 2021 में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उन्होंने 27 दिसंबर, 2021 को हुई फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान ही अपने असिस्टेंट को फोन किया था कि वह कई कारणों से जीवन में यह कठोर कदम उठा रहे हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक तीर्थानंद ने बताया था, “पिछले दो साल वास्तव में मुश्किल रहे हैं. मेरी फाइनेंशियल कंडीशन डांवाडोल है और वास्तव में मेरे पास कोई सेविंग नहीं है. मुझे पाव भाजी नाम की एक फिल्म सहित कुछ काम मिला है, जो अभी रिलीज होनी है लेकिन उन्होंने मुझे पे नहीं किया है.कई दिन ऐसे भी रहे हैं जब मैंने कुछ भी नहीं खाया या सिर्फ एक वड़ा पाव खाकर गुजारा किया. मुझे एहसास हुआ कि इस झंझट से निकलने का एकमात्र तरीका लाइफ का एंड करना है.
ये भी पढ़ें: -Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़