The Kapil Sharma Promo: Akshay Kumar ने Krushna Abhishek की जमकर खींची टांग, बोले- 'सब नकली लेकिन मामा से पंगा असली'
Akshay Kumar Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की जमकर टांग खिंचाई की. अक्षय ने कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा से पंगे पर भी मस्ती की.

Kapil Sharma Show Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार नजर आए और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की खूब दांग खिंचाई की. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कृष्णा अभिषेक की उनके मामा यानी गोविंदा (Govinda) के पंगे को लेकर भी टांग खींची. 'द कपिल शर्मा' का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते दिख रहे हैं, कभी नकली अमिताभ जी बनता है, कभी नकली जैकी, सब नकली लेकिन मामा से पंगा असली लिया है. अक्षय कुमार की इस बात को सुनने के बाद सभी हंसने लगते हैं. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपना मुंह छिपाते रह जाते हैं.
बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के परिवार ने 2016 से एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की है. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा जब द कपिल शर्मा शो पर गेस्ट के तौर पर आए थे तब कृष्णा ने वो एपिसोड ही स्किप कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 23 साल की Ananya Pandey ने चलाया स्टाइल का जादू, ब्लैक या व्हाइट हसीना की कौन सी शेड आपको आई ज्यादा पसंद?
कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह से सुनीता की पहचान को लेकर सवाल किया गया था तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, वैसै आपको मुझसे पूछना है तो प्रियंका चोपड़ा का पूछो, कैटरीना का पूछो, ये सुनीता कौन है. मैंने अपना नाम खुद कमाया है. मेरी पहचान किसी की पत्नी के रूप में नहीं की जाती.
द कपिल शर्मा शो पर जब बंटी और बबली 2 की कास्ट आई थी, तब कृष्णा ने उनसे कहा था कि मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का सब पता रहता है, मेरी पूरी फैमली फिल्म इंडस्ट्री में है. वो अलग बात है आज-कल मैं फैमली में नहीं हूं. द कपिल शर्मा शो पर इस हफ्ते गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार और सारा अली खान आने वाले हैं. फिल्म अतरंगी के प्रमोशन के लिए जब अक्षय कुमार आएंगे तो जमकर एंटरटेनमेंट दर्शकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif ही नहीं ये विदेशी हसीनाएं भी कर रही हैं बॉलीवुड में राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

