Watch: Kapil Sharma हैं मां के दुलारे, कॉमेडियन की मां ने प्यार से रखा है ये निक नेम, जानकर हो जाएंगे हैरान
Kapil Sharma Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के सामने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मां ने कॉमेडियन का निक नेम बताया.
The Kapil Sharma Show Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) गेस्ट के तौर पर आए. विक्की कौशल के सामने कॉमेडियन की मां ने बताया कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का निक नेम क्या है. कपिल शर्मा को अब तक नहीं पता था उनके नाम का मतलब क्या है. कपिल का मतलब उन्हें कपिल देव (Kapil Dev) मालूम था.
कपिल शर्मा ने कहा कि मेरी मम्मी को मालूम होगा कि क्या मतलब होता है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तभी तपाक से कपिल की मां से पूछने लगे कि कपिल का क्या मतलब होता है. कॉमेडियन की मां भी यही कहती है कि बड़ा प्लेयर बनेगा यह सोच कर रखा था. कपिल की मां की बात सुनकर विक्की (Vicky) पंजाबी में कहते हैं, बहुत बड़ा प्लेयर बना है...
कपिल शर्मा की मां (Kapil Sharma Mother) कहती हैं कि मैं तो 'टोनी' बुलाती हूं. कपिल अपनी मां से कहते हैं कि यह बताने की जरूरत क्या थी. अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) कॉमेडियन से कहती हैं अब तू देख... विक्की कौशल भी कपिल शर्मा के निक नेम (Kapil Sharma Nick Name) का मजा लेते हुए कहते हैं 'टोनी शर्मा शो'.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi Video: 'डांस मेरी रानी' के शूट पर नोरा फतेही के साथ क्या हुआ? स्ट्रेचर पर उठाकर लाए लोग
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसके बाद कहते हैं निक नेम बड़े लकी होते हैं. विक्की, सन्नी, टोनी... कभी-कभी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी पटा लेते हैं. कपिल की इस बात को सुनने के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. विक्की कौशल और सूरजित सिरकार (Shoojit Sircar) के सामने कपिल शर्मा जमकर मस्ती करते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसके बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर मीडिया में चल रही अफवाहों को भी एक्टर के साथ शेयर करते हैं. जिस पर विक्की कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि किसी से मिलने नहीं सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें: Esha Gupta Latest Photos: ईशा गुप्ता ने इस ब्लेजर लुक से मचा दिया हंमागा, भरे इवेंट में पहुंची थीं इस अंदाज में