Rochelle Rao Video: 'द कपिल शर्मा शो'में 'लॉटरी' बनकर सबको हंसाने वाली एक्ट्रेस रोशेल राव (Rochelle Rao) काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर भी रोशेल की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो चर्चा में रहते हैं. हाल में रोशेल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पति कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) के साथ लिप-लॉप करती नजर आ रही हैं. 


रोशेल ने की बोल्डनेस की हदें पार
टीवी एक्ट्रेस, मॉडल और होस्ट रोशेल राव इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. लेटेस्ट वीडियो में रोशेल पति कीथ सिकेरा के साथपानी में चिल करती नजर आ रही हैं. रोशेल ने सुर्ख रेड बिकिनी पहनकर पानी में आ लगा दी है. साथ ही उन्होंने पति कीथ को पैशेनेट किस भी किया. 


कपिल शर्मा शो फेम 'लॉटरी' को फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने रोशेल के बिकिनी लुक की तारीफ की तो वहीं कपल के रोमांस को देख उनकी बॉन्डिंग को भी सराहा है. 






बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं रोशेल
बता दें कि, रोशेल राव टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस सेलिब्रिटी हैं. एक्ट्रेस कई कॉमेडी शोज की होस्ट रह चुकी हैं. मॉडलिंग करियर की बात करें तो रोशेल नेसाल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था. वे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में भी नजर आ चुकी हैं.


बिग बॉस 9 में ही रोशेल की मुलाकात कीथ सिकेरा से हुई थी, जहां दोनों का रोमांस शुरू हुआ था. लंबे समय तक डेटिंग के बाद कपल ने साल 2018 में शादी कर ली थी. आज कीथ और रेशेल टीवी के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं. 


वर्क फ्रंट की बात करें तो रोशेल राव फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो'का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह एक्ट्रेस सृष्टि रोडे आ चुकी हैं. हालांकि, इस शो पर रोशेल एक एपिसोड के कम से कम 4-5 लाख फीस चार्ज करती थीं. 


यह भी पढ़ें- 'मेरी नजर हमेशा से बॉलीवुड पर थी..' सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं पलक तिवारी, देखें क्या कुछ कहा?