The Kapil Sharma Show: ये तो हम सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं और अपने अलग अंदाज़ से वो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, जहां हमेशा ही बड़े-बड़े सितारों की शिरकत होती रहती है और उनके साथ मिलकर कपिल लोगों को खूब हंसाते हैं. इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो बेहद ही शानदार तरीके से गाना गाता दिख रहे हैं.


नज़र आने वाले हैं ये सितारे


‘द कपिल शर्मा शो’ के आज यानी 2 अक्टूबर के एपिसोड में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर्स विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ नज़र आने वाले हैं. अब जब शो में तीन बड़े गायकों की एंट्री होगी तो फिर वहां पर तो लोगों पर गायकी का जादू चलेगा ही. और कुछ ऐसा ही कपिल शर्मा के साथ भी हुआ. कपिल ने इस एपिसोड से जुड़ी एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.






इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों गायक सोफे पर विराजमान हैं और कपिल शर्मा उनके सामने बेहद ही शानदार तरीके से ‘हर मुलाकात में महसूस यही होता है’ गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को देख मालूम होता है कि कपिल शर्मा एक अच्छे कॉमेडियन तो हैं ही, लेकिन उसके साथ ही उनके आवाज़ में भी जादू है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन के जरिए कपिल ने लोगों से पूछा की बताइए ये किस फिल्म का गाना है?


इस फिल्म का है गाना


गौरतलब है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जो गाना गा रहे हैं वो साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ (Tum Bin) का है. इस फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे. बहरहाल, फिलहाल सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss ने दर्शकों से पूछा कैसा लगा आपको ग्रैंड प्रीमियर? फैंस ने बोरिंग कहकर इन कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास


साजिद का सपोर्ट करने से लेकर सलमान खान संग नजदीकियों तक, जब Shehnaaz Gill पर भारी पड़ीं ये गलतियां...