The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का बेटा है बहुत नटखट, त्रिशान की शरारतें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
TKSS: कपिल शर्मा ने बताया कि जब कोई मेहमान आता है और अगर वह कॉफी पी रहा होगा तो उनका बेटा त्रिशान उनके कप में टीवी का रिमोट डाल देता है. उन्होंने कहा कि त्रिशान उनकी बेटी से ज्यादा शरारतें करता है.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का बेटा है बहुत नटखट, त्रिशान की शरारतें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट Kapil Sharma son Trishal is too much naughty said comedian is new promo of the kapil sharma show The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का बेटा है बहुत नटखट, त्रिशान की शरारतें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/d6cbabbf6249da9847bae1452ca8c5a81685179735041646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' का अगला एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. दरअसल इस वीकेंड शो में कई सिंगर्स पहुंचने वाले हैं. निखिता, शाश्वत सिंह, शान, रोमी, शंकर महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ, सुकृति कक्कड़, आकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ अपनी मां के साथ दिखाई देंगी. 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है और इसमें कपिल शर्मा भी अपने बेटे त्रिशान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल कपिल शर्मा शो के गेस्ट शंकर महादेवन से सवाल करते हैं कि उनके दोनों बेटों में से कौन ज्यादा शरारतें करता है. इसपर शंकर ने बताया कि उनका छोटा बेटा शिवम ज्यादा शरारतें करता है. इसी पर कपिल शर्मा बताते हैं कि उनका भी छोटा वाला नटखट है. यानी उनका भी बेटा त्रिशान उनकी बड़ी बेटी अनायरा से ज्यादा शरारतें करता है.
View this post on Instagram
त्रिशान करते हैं ऐसी शरारतें
कपिल ने बताया कि जब भी कोई मेहमान आता है और अगर वह कॉफी पी रहा होगा तो उनका बेटा त्रिशान उसके कप में टीवी का रिमोट डाल देता है. शो के प्रोमो में कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र बने हुए नजर आ रहे हैं जो शंकर महादेवन का हाथ पकड़कर कहा, 'इनके बारे में क्या कहूं ये मेरे दोस्तों के दोस्त, यारो के यार है जो अपने बेटों की जगह अपने दोस्त एहसान और लॉय को लेकर आए हैं.'
कृष्णा-कीकू की मजेदार कॉमेडी
शो के प्रोमो से कीकू शारदा, सनी देओल के भेष में दिखाई दे रहे हैं जो बताते हैं कि वो दोस्त नहीं बल्कि उनके बेटे सिद्धार्थ और शिवम हैं. इसपर कृष्ण शंकर से कहते हैं, 'कमाल के बाप हैं आप.' इसके बाद कृष्णा कहते हैं कि शंकर के बड़े बेटे सिद्धार्थ से मिलने के बाद उन्हें अपने बड़े बेटे की याद आ रही है. इसपर कीकू कहते हैं, 'मैं तो यही हूं', जिसके जवाब में कृष्णा कहते हैं, 'तो क्या मैं तुझे याद नहीं कर सकता, ऐसे नहीं कि कहीं चला जाए.'
ये भी पढ़ें: 'लोगों को पसंद-नापसंद पर नहीं करती जज', कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal ने सेल्फ लव पर शेयर की इंस्पायरिंग पोस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)