कॉमेडियन कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी से उनके फैंस काफी खुश रहते हैं. वह अक्सर अपने चाहनेवालों के बीच अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरों और वीडियोज़ को शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनकी पोस्ट पर लगातर कमेंट्स करते हैं. उनमें से कुछ कमेंट्स अच्छे भी होते हैं और कुछ बुरे भी. बुरे कमेंट्स को आजकल की भाषा में ट्रोलिंग कहा जाता है, और जो इस तरह का कमेंट्स करते हैं उन्हें ट्रोलस. ऐसे में इन कमेंट्स का कपिल शर्मा के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है? इस बारे में खुद कॉमेडियन ने बताया है.


कपिल शर्मा का कहना है कि वह ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने चुटकूलों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में यकीन रहते हैं. दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल को इसलिए आड़े हाथों ले लिया क्योंकि उन्हें अपने शो पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कोई जिक्र नहीं किया.


ट्रोलिंग का वह किस तरह से सामना करते हैं? इसके जवाब में कपिल ने बताया, "मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों को हंसाने-गुदगुदाने पर फोकस करता हूं और मैं अपने चुटकूलों के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में यकीन रखता हूं. मैं ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं."


कपिल इस वक्त अपने मौजूदा दौर का जमकर आनंद ले रहे हैं. पिछले साल, वह पिता बने और अब वह खासतौर पर बच्चों के लिए बने एक शो के साथ जुड़े हैं.


कपिल कहते हैं, "मैं खुद को बहुत धन्य मानता हूं. हर दिन कोई नया ऑफर मिल रहा है. पिता बनने से पहले भी मेरे अंदर बच्चों के लिए कुछ करने की ख्वाहिश थी. इसी का नतीजा है कि 'द कपिल शर्मा शो' में आपकों बच्चों का अवतार देखने को मिल रहा है. बच्चों के लिए आगे भी बहुत कुछ करना जारी रखूंगा. 'द हनी बनी शो विद कपिल शर्मा' इसकी एक अच्छी शुरुआत है."


शो के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "पहली बार मैं किसी एनिमेटेड शो के लिए शूटिंग कर रहा हूं. यह एक नया अनुभव है, लेकिन समय के बाद मैं इसे समझ पाने में कामयाब रहा और मुझे अब इसमें मजा आ रहा है. यह एक अनोखा और रोमांचक अनुभव है."