नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल की शुरुआत से ही सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में 'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल शर्मा ने कहा था कि सुनील ग्रोवर के साथ उनका कभी झगड़ा हुआ ही नहीं. लेकिन अब सामने आई नई जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद कपिल शर्मा इतने टूट गए थे कि उनके जेहन में सुसाइड करने जैसे ख्याल आने लगे.


अंग्रेजी अखबार मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' के डॉउनफॉल से कपिल शर्मा बैचेनी का शिकार हो गए थे और उनमें मन में सुसाइड के खयाल भी आने लगे थे. कपिल ने बताया है, ''मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझे समुद्र किनारे अपने फ्लैट में शिफ्ट करने के लिए कहा. जब मैं वहां से समुद्र को देखता था तो मेरा मन करता था कि मैं समुद्र में ही कूद जाऊं. मुझे लगने लगा था कि सारी दुनिया मुझ पर ही सवाल उठा रही और इस वजह से मैं परेशान हो गया था.''


कपिल शर्मा ने कहा है, ''सुनील ग्रोवर ने एक बार भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि मैं ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा हूं. मैं सुनील ग्रोवर के साथ 5 साल से काम कर रहा हूं, वह एक बार तो पूछ सकता था कि क्या गलत हुआ है? मैं आज भी सुनील ग्रोवर को पसंद करता हूं. पर जिन लोगों को आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वही लोग आपको सबसे ज्यादा दुख देते हैं.''



बता दें कि कपिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में सुनील ग्रोवर नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर के साथ कहासुनी हो गई थी. कपिल शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि चंदन को कुछ भी जानने से पहले मुझे उसका पक्ष जान लेना चाहिए था.


करीब दो महीने पहले 'द कपिल शर्मा शो' पर बार-बार शूट कैंसिल होने के चलते चैनल ने ब्रेक लगाने का फैसला किया है. इस पूरे विवाद के बाद कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को मनाने की कई कोशिशें की हैं लेकिन वह उनमें कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि कपिल शर्मा ने बताया है कि उन्हें ठीक होने में अभी भी 2 से 3 महीने लग सकते हैं. कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.