TKSS : कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, सुनील ग्रोवर से लड़ाई पर कही ये बात
The Kapil Sharma Show: फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशंस के दौरान कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े कलाकारों से हुई लड़ाई की झूठी खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है.
![TKSS : कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, सुनील ग्रोवर से लड़ाई पर कही ये बात Kapil Sharma Talks About krushna Abhishek Bharti Singh Ali Asgar why they left The Kapil Sharma Show TKSS : कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, सुनील ग्रोवर से लड़ाई पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/ec3c4c9449a04be4dc698dd62e33b1571679038137525354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Talks About Fake Rivalry News With Co-Stars: कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीवी के नंबर वन कॉमेडी शो में से एक है. लेकिन बीते कुछ सालों में कपिल शर्मा के शो में से कई चेहरे आते-जाते नजर आए हैं. शो के सेट से कपिल शर्मा और उनके को स्टार्स के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें खूब उड़ी हैं. हाल ही में अपनी फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) के प्रमोशंस के दौरान कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने को-स्टार्स के साथ हुई लड़ाई वाली खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में कपिल से पूछा गया कि उनके शो के बाकी कलाकार धीरे-धीरे क्यों छोड़ते जा रहे हैं. इस बात पर कपिल शर्मा ने सारी बातें खोलकर रख दी हैं. इस बीच उन्होंने सुनील ग्रोवर से हुई लड़ाई पर भी बात की है.
कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
जब कपिल से पूछा गया कि उनके को स्टार्स शो क्यों छोड़ रहे हैं , इसके जवाब में कपिल ने कहा -आप इनसे पूछिए क्यों नहीं रुके, मैं तो अपनी ही जगह पर हूं. मैं मानता हूं सुनील ग्रोवर के साथ मेरी लड़ाई हुई थी, वह कोई बात नहीं. अगर आप इंस्टाग्राम देखते हैं तो मैं और भारती कई बार साथ बैठते हैं. भारती ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है वह अपना काम कर रही और काफी बिजी चल रही है. इसका मतलब यह नहीं है कि जो भी शो से निकला है वह मुझसे लड़ कर ही निकला है.
कपिल ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा -उपासना सिंह फिल्मों में बेहद अच्छा काम कर रही हैं.कुछ दिन पहले मेरी उनसे बात हुई थी. कृष्णा मेरा अच्छा दोस्त है. सुनील को छोड़कर मेरी किसी से भी कोई लड़ाई नहीं हुई है. आप सब लोगों को एक ही कैटेगरी में फिट नहीं कर सकते. अब मैं प्रोड्यूसर नहीं रहा अब चैनल आर्टिस्ट से डायरेक्ट कांटेक्ट करती है. मैं कृष्णा से बेहद प्यार करता हूं पर मुझे पता नहीं उसके कॉन्ट्रैक्ट में क्या इशू है, और ना ही मैं उससे उसका प्राइस कम करने के लिए कह सकता हूं. मेरा मतलब ही नहीं बनता ना.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर आए भुवन बाम, सुनाई अपने सरनेम की अनसुनी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)