देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन और 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस का मनोरंजन करते हैं और उन्हें हंसाते हैं. वह करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से ज्यादा है. द कपिल शर्मा शो के वीकेंड एपिसोड के लिए कपिल शर्मा एक करोड़ रुपए लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो सलाना कितना टैक्स भरते हैं?


नहीं पता! हम बताते हैं. कपिल शर्मा ने अपने शो के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि वह 15 करोड़ रुपए टैक्स भरते हैं. उन्होंने कहा था कि टैक्स भरते रहना चाहिए, इससे देश का विकास होता है. हालांकि ये एपिसोड दो काफी पहले का है. उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू शो का हिस्सा हुआ करते थे. इस एपिसोड में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन गेस्ट बनकर आईं थी.


सिद्धू ने बताया था 12 करोड़ रुपए


दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपने शायराना अंदाज में स्वागत करते हैं, जिस पर कपिल शर्मा उनका मजाक उड़ाते हैं. इस पर सिद्धू ऐश्वर्यो को कपिल के दोहरे रवैये बारे में बताते हैं. सिद्धू कहते हैं,"इसकी हर बात में विरोधाभास होता है. 12 करोड़ रुपए का ये टैक्स भरता है और खुद को गरीब बताता है. और ये गरीब है."


15 करोड़ रुपए भरते हैं टैक्स


इस पर कपिल शर्मा रिएक्शन देते हैं. वो कहते हैं,"'टैक्स देना चाहिए भई. देश की तरक्की के लिए जरूरी है. पर आपने तीन कम बताया है, मैंने 15 दिया था." लेकिन अब कपिल का टैक्स बढ़ने की संभावना है. क्योंकि शो के दूसरे सीजन में उन्होंने अपनी फीस में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है. पहले जहां वो वीएंड के 60 से 70 लाख रुपए लेते थे. अब एख करोड़ रुपए लेते हैं. इसके अलावा पहले के मुकाबले ज्यादा विज्ञापन करते हैं.


ये भी पढ़ें-


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल, बबीता जी और पोपटलाल असल जिंदगी में है इतने अमीर, कमाई जानकर आप हो जाएंगे हैरान


SRK के बेटे आर्यन खान ने इस अंदाज में बजाया गिटार, फैन्स को आई किंग खान की याद