कपिल शर्मा बनने जा रहे हैं प्रोड्यूसर, इस फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' से करेंगे वापसी
लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों टीवी स्क्रीन से गायब हैं, क्योंकि उनका टीवी शो 'फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' उनके खराब हेल्थ की वजह से ऑफ एयर हो गया था. 'कॉमेडी किंग' की गैरमौजूदगी में उनके फैंस कई दिनों से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मगर अब कपिल के फैंस के लिए अच्छी खबर है. हालिया रिपोर्ट की बात करें तो 'फिरंगी' के स्टार जल्द ही निर्माता सुमित सिंह और अभिनेता गुरप्रीत गुग्गी के साथ पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी वापसी के बारे में एक आधिकारिक घोषणा की उन्होंने ट्वीट में लिखा की वह पंजाबी फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर अपना आगाज करने वाले हैं.
The heart touching story of Manjeet Singh n his son. Punjabi film “Son of Manjeet Singh”. Releasing on 12th oct 2018. First look coming soon. Need ur blessings 🙏@SCMPicture @Saga_Hits @GurpreetGhuggi @SumeetSinghM @vikramgrover201 pic.twitter.com/6iO0uTeRpp
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 18, 2018
बीते दिनों एक अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि कपिल शर्मा इन दिनों अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. वह शो के लिए जल्द ही फिट हो कर शूटिंग की तैयारी करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि कॉमेडियन अगले कुछ महीनों में ही टीवी स्क्रीन पर लौटने की योजना बना रहे हैं.
अखबार के सोर्स के मुताबिक, "कपिल अपने हेल्थ की जिम्मेदारी लेने को पूरी तैयार हैं. वह न केवल अपनी लाइफस्टाइल बदलना चाहते हैं फिट भी होना चाहते हैं. वह खुद के लिए एक निजी ट्रेनर की भर्ती करेंगे. कॉमेडियन नए शो के लिए विचार करना चाहते हैं और अगले दो महीनों में टीवी पर वापसी करने की योजना बना रहे हैं."
स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में ग्रीस में अपनी मंगेतर गिनी चतुर्थ के साथ छुट्टियों का आनंद लेने गए थे.
जनवरी 2017 में कपिल शर्मा की उनके शो के को-एक्टर सुनील ग्रोवर के हुई अनबन के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हुआ था. घटना के बाद कपिल के शो को टीआरपी काफी गिर गई थी. इसके अलावा कपिल के बीमार भी रहने लगे थे, जिसकी वजह से उनका कॉमेडी शो ऑफएयर करना पड़ा.
इस साल कपिल शर्मा 'फैमिली टाइम' शो के साथ लौटे मगर उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिली. जल्द ही इस शो को ऑफएयर कर दिया गया. इतना ही नहीं कपिल के स्वास्थ्य के कारण शो की शूटिंग बंद करनी पड़ी थीं. हाल ही में एक पत्रकार के साथ हुई उनकी लड़ाई उनके नए शो की असफलता का कारण बताया गया.