सुनील ग्रोवर पर भारी पड़े कपिल शर्मा, पहले एपिसोड में ही मारी बाजी
मार्च 2017 में हुए झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर ने खुद को 'द कपिल शर्मा शो' से अलग कर लिया. सुनील ग्रोवर के अलग होने के बाद कपिल शर्मा के शो की टीआरपी रेटिंग्स काफी ज्यादा खराब हो गई और शो टॉप 20 में भी जगह बना पाने में कामयाब नहीं हुआ.
साल 2018 का अंत कॉमेडी के चाहने वालों के लिए थोड़ी खुशियां थोड़ा गम लेकर आया. खुशी इस बात की कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों ने करीब 1.5 साल के लंबे वक्त के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की. लेकिन गम ये था कि कभी एक साथ मिलकर दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन अलग-अलग शो लेकर आए. एक ओर जहां कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लेकर आए, तो वहीं सुनील ग्रोवर ने स्टार प्लस पर 'कानपुर वाले खुरानाज' के साथ नई शुरुआत की.
बता दें कि मार्च 2017 में हुए झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर ने खुद को 'द कपिल शर्मा शो' से अलग कर लिया. सुनील ग्रोवर के अलग होने के बाद कपिल शर्मा के शो की टीआरपी रेटिंग्स काफी ज्यादा खराब हो गई और शो टॉप 20 में भी जगह बना पाने में कामयाब नहीं हुआ. झगड़े का कपिल शर्मा की सेहत पर भी बुरा असर पड़ा और आखिरकार मेकर्स ने शो पर ब्रेक लगाने का फैसला कर लिया.
इसके बाद से कई बार कयास लगाए गए कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर से एक साथ आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. खुद कपिल शर्मा ने आगे आकर सुनील ग्रोवर से माफी मांगी और झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, पर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. आखिरकार कपिल शर्मा ने तमाम कोशिशों के बाद अपने राइवल कृष्णा अभिषेक से हाथ मिलाया और 29 दिसंबर को 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लॉन्च कर दिया.
वहीं दिसबंर के तीसरे हफ्ते की शुरुआत में सुनील ग्रोवर ने भी 'कानपुर वाले खुरानाज' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की. इस शो के लिए सुनील ग्रोवर को अली असगर, सुंगधा मिश्रा और उपासना सिंह का साथ मिला. पर 6 एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद भी यह शो चर्चा का हिस्सा नहीं बन पाया और ना ही टीआरपी रेटिंग्स में कोई कमाल दिखा पाया.
बॉलीवुड लाइफ पर दोनों के शो को लेकर एक सर्वे भी कराया गया. इस सर्वे में 78 फीसदी लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा का शो बेहतर है, जबकि 22 फीसदी लोग सुनील ग्रोवर के शो को अच्छा बता रहे हैं. हालांकि इस सर्वे में कितने लोगों ने हिस्सा लिया है उसकी जानकारी नहीं दी गई है. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड को 4 दिन में यूट्यूब पर अबतक 33 लाख लोग देख चुके हैं.