नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के वापस आने की उम्मीद लगा रहे फैंस का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है. पिछले रविवार कपिल शर्मा अपना बैंगलूरु से इलाज करवाकर मुंबई वापस तो आ गये हैं, पर 'द कपिल शर्मा शो' के फिर से ऑनएयर होने में और समय लगेगा.


बता दें कि कपिल शर्मा बैंगलूरु के आयुर्वेदिक सेंटर में अपना इलाज करवाने पहुंचे थे. इस सेंटर में कपिल शर्मा का 40 दिन तक इलाज चलना था, लेकिन नवंबर में रिलीज होनी वाली अपनी फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन के लिये वह 12 दिन में ही वहां से वापस आ गये.

अंग्रेजी अखबार डीएनए से बात करते हुए कपिल शर्मा के दोस्त ने बताया है कि कपिल शर्मा पहले से बेहतर हैं, पर पूरी तरह ठीक होने के लिये उन्हें और समय चाहिये. कपिल के दोस्त का कहना है कि पिछले कई सालों से लगातार काम करने का असर कपिल शर्मा की सेहत पर पड़ा है. कपिल शर्मा के दोस्त ने बताया है कि अब उन्होंने ड्रिंक करना बिल्कुल बंद कर दिया है.



'द कपिल शर्मा शो' की वापसी के बारे में बताते हुए कपिल के दोस्त का कहना है कि जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, तभी यह शो वापस ऑनएयर होगा. कपिल शर्मा के दोस्त का कहना है कि अब कपिल को अहसास हो गया है कि हेल्थ का ठीक रहना जिंदगी के लिये सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा की तबीयत खराब होने के चलते शो की शूटिंग को बार-बार कैंसिल किया जा रहा था, जिसके बाद चैनल की ओर से शो पर ब्रेक लगाने का फैसला किया गया. कपिल शर्मा ने शो के ऑफएयर होने के बाद खुलासा किया था कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से ही वह नशे की बुरी लत का शिकार हो गये थे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब कपिल शर्मा का शो अगले साल ही छोटे पर्दे पर वापस आएगा.