मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 29 दिसंबर को 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी की है. कपिल शर्मा के शो के पहले दो एपिसोड फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा ने शो ने अपने कमबैक के लिए फीस में भारी कटौती की है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा को एक एपिसोड के लिए अब केवल 15 लाख रुपये फीस दी जा रही हैं. वहीं कपिल शर्मा पहले सीजन में एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपये फीस लेते थे. हालांकि, सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद कपिल शर्मा ने अपनी फीस 40 लाख रुपये कर दी थी.
सुनील ग्रोवर पर भारी पड़े कपिल शर्मा, पहले एपिसोड में ही मारी बाजी
कपिल शर्मा के साथ इस सीजन में पहली बार कृष्णा अभिषेक भी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा को एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये फीस दी जा रही है. पहले सीजन में कुछ समय के लिए कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रही भारती सिंह भी एक बार फिर से शो में दिखाई दे रही हैं. दावा है कि भारती सिंह को एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं.
बता दें कि मार्च 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया. इस झगड़े का शो की टीआरपी और कपिल शर्मा की सेहत पर बुरा असर पड़ा. बार-बार शो के शूट कैंसिल होने की वजह से मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो पर' ब्रेक लगाने का फैसला किया. अब करीब 1.5 साल बाद कपिल शर्मा का शो एक बार फिर से धमाल मचा रहा है.