लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2 अप्रैल अपना जन्मदिन मनाया. हाल ही में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए जन्मदिन का जश्न मनाया. उनकी बर्थडे पार्टी काफी रॉकिंग रही क्योंकि इस बार उनके परिवारवालों और दोस्तों ने खूब धमाल मचाया. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
एक फैन पेज की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में कपिल उनकी पत्नी गिन्नी और उनकी मां को बॉलीवुड डांस नंबर पर डांस करते हुए देखा गया है. कपिल, जो अपनी मां के बेहद करीब हैं, अपनी मां के लिए डांस फ्लोर पर पत्नी गिन्नी के साथ चीयर्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सभी के चेहरे की मुस्कान देख कर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे कितने खुश नजर आ रहे हैं.
कपिल के लिए यह जन्मदिन काफी खास था क्योंकि इस बार वह शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मनाएं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने पति के इस दिन को और खास बना दिया. मीका सिंह, ऋचा शर्मा और अन्य गायकों सहित लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कपिल के जन्मदिन के जश्न का हिस्सा थे. इस दौरान कपिल की सह-कलाकार भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, और अन्य भी पार्टी का हिस्सा थे.
प्रोफेशनल लाइफ में कपिल इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 में दिखाई दे रहे हैं. जबकि सुनील को आखिरी बार 'कानपुर वाले खुरानाज' में देखा गया था. कुछ दिन पहले, सुनील और कपिल सोहेल खान के घर पार्टी में शामिल हुए, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से परहेज किया. सुनील कपिल की रिसेप्शन पार्टी में भी शामिल नहीं हुए जो मुंबई में ही आयोजित की गई थी.
बता दें सुनील ने 2017 के दौरान कपिल के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में हिस्सा लिया. सुनील और कपिल ने 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में एक साथ काम किया. मगर अपनी कथित झड़प में सुनील ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया और फिर कभी साथ नहीं आए.