टीआरपी रेटिंग्स सुधारने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में किया गया बड़ा बदलाव
कपिल शर्मा का शो सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा माने जाने वाले स्टार कॉमेडियन अली असगर ने भी अपने किरदार में बदलाव नहीं होने के चलते शो को अलविदा कह दिया था.
![टीआरपी रेटिंग्स सुधारने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में किया गया बड़ा बदलाव Kapil Sharmas New Move To Save His Show टीआरपी रेटिंग्स सुधारने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में किया गया बड़ा बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/14194524/Kapil-Sharma1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो की गिरती हुई टीआरपी के बीच के बड़े बदलाव लाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने शो को बचाने के लिए कपिल शर्मा, राज शांडिल्या को अपने शो का हिस्सा बनाने जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों के राइटर राज शांडिल्या जल्द ही कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. राज शांडिल्या कपिल शर्मा के शो में बदलाव लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे.
आपको बता दें कपिल शर्मा का शो सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा माने जाने वाले स्टार कॉमेडियन अली असगर ने भी अपने किरदार में बदलाव नहीं होने के चलते शो को अलविदा कह दिया था. हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने वाली कॉमेडियन भारती सिंह भी शो से अलग हो चुकी हैं.
शो की टीआरपी के अलावा कपिल शर्मा इन दिनों अपने हेल्थ के ठीक नहीं होने के चलते भी परेशान हैं. हेल्थ से जुड़े कारणों की वजह से हाल के दिनों में 3 बार शो की शूटिंग कैसिंल की जा चुकी है. ऐसे में कपिल शर्मा शो के ऑफएयर होने की खबरें भी आ चुकी थीं, लेकिन कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथियों ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया है.
![कॉमेडियन कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कपिल शर्मा के शो की टीआरपी गिरने के चलते उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है. कपिल शर्मा के शो से अलग होने के बाद सुनील ग्रोवर की फीस बढ़ने का दावा भी रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. आज हम आपको कपिल शर्मा और उनकी टीम के सभी मेंबर्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/28104833/kapil-sharma-promo1.jpg)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)