नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके फैंस के लिए निराश करने वाली खबर आई है. हाल ही में छोटे पर्दे पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो से वापसी करने वाले कपिल के शो का टेलीकास्ट रोक दिया गया है. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इस शो में टेलिकास्ट करने के लिए एपिसोड ही उपलब्ध नहीं हैं. काफी समय से ऐसी खबरें भी थीं कि कपिल शर्मा अपने शो की शूटिंग करने नहीं पहुंच रहे हैं.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस से कपिल के शो में काम करने वाले एक खास सूत्र ने बताया, ''कपिल शर्मा के नए शो को पहले की तरह रिस्पॉंस नहीं मिला. इस गेम शो में कई सारी चीजें एक साथ डाल दी गई थी. ये शो टीआरपी चार्ट में अव्वल रहा क्योंकि कपिल की फैन फॉलोइंग अच्छी है और करीब सात महीनों बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की थी. स्वाभाविक रूप से उनके फैंस ने इस फेवरिट शो को देखा लेकिन इसमें वैसी बात नहीं थी जैसी लोगों ने उम्मीद की थी. इसी में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से रानी मुखर्जी के साथ शूटिंग रद्द कर दी थी और हमें बीच मजधार में छोड़ दिया था.''


कपिल शर्मा को एक्स-मैनेजर नीति सिमोस का खुला खत: हमें आपकी मदद करने दें


अब आगे क्या होगा? इस सवाल पर उन्होंने बताया, ''हमारे पास टेलिकास्ट करने के लिए शूट किए गए एपिसोड नहीं हैं क्योंकि शो हाल ही में शुरू हुआ है. साथ ही कपिल शर्मा अपने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों से भी काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमारे लिए अच्छा यही है कि शो को होल्ड पर रखें. अप्रैल के महीन में हम शूटिंग नहीं कर रहे हैं. जब वो अच्छा महसूस करने लगेंगे तो हम सोचेंगे कि क्या करना है. अभी तो हम बस यही चाहते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं. एक बार कपिल वापस आ जाएंगे तो वह पूरी तरह से काम पर ध्यान देंगे जैसा कि पहले था.''


क्या है कपिल शर्मा का विवाद


इस विवाद की शुरूआत कुछ दिनों पहले तब हुई जब कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल से अचानक अभद्र भाषा वाले ट्वीट किए गए. इसके बाद कपिल ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस, एक्स-मैनेजर नीति सिमोस और पत्रकार पर जबरन वसूली का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. यहां पढ़ें विस्तार से


यह भी पढ़ें-


विवादों में फंसे कपिल शर्मा के सपोर्ट में उतरी शिल्पा शिंदे, कहा- गलती किससे नहीं होती...


कपिल शर्मा के बचाव में आए कृष्णा अभिषेक, कहा- बुरा इंसान नहीं है


जर्नलिस्ट विवाद को लेकर कपिल शर्मा पर बरसीं उपासना सिंह, कहा- ऐसा बर्ताव मान्य नहीं