Jhalak Dikhhla Jaa 10: Karan Johar ने इस वजह से Dheeraj Dhoopar को बताया शाहरुख खान, देखें वीडियो
Jhalak Dikhhla Jaa 10: कलर्स टीवी का डांस शो 'झलक दिखला 10' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें धीरज धूपर का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है.
![Jhalak Dikhhla Jaa 10: Karan Johar ने इस वजह से Dheeraj Dhoopar को बताया शाहरुख खान, देखें वीडियो Karan Johar called Dheeraj Dhoopar as Shahrukh Khan in Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo Jhalak Dikhhla Jaa 10: Karan Johar ने इस वजह से Dheeraj Dhoopar को बताया शाहरुख खान, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/db2ea8bd60a97c096da7a2b94492efe61661679985888454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) छोटे पर्दे के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. ‘ससुराल सिमर का’ जैसे डेली सोप में नजर आ चुके धीरज धूपर ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वह 5 सालों तक ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के साथ 5 सालों तक जुड़े रहे और करण लूथरा के किरदार में उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ से किनारा कर लिया है और अब उन्होंने डांस रियलिटी शो में अपने मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए कमर कस ली है.
धीरज धूपर का डांस वीडियो
धीरज धूपर जल्द ही सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में दिखाई देने वाले हैं. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘झलक दिखला जा 10’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें धीरज के डांस की पहली झलक देखी जा सकती है. वीडियो में धीरज धूपर अपनी पार्टनर के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के गाने ‘केसरिया’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धीरज को अपनी पार्टनर के साथ फुल ऑन रोमांटिक तरीके से डांस करते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
करण जौहर ने धीरज धूपर को बताया SRK
धीरज को देखकर शो के जज करण जौहर (Karan Johar) ने उन्हें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक कह दिया. निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने धीरज को कहा, “बहकी निगाहें और बिखरे बाल तो आप शाहरुख खान ही हुए ना.” धीरज धूपर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. ऐसे में कई यूजर्स धीरज को ‘हमारा शाहरुख खान’ बुला रहे हैं. कुछ उन्हें रॉकस्टार तक कह रहे हैं.
झलक दिखला जा 10 के कंटेस्टेंट
करण जौहर के अलावा माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के द्वारा जज किया जाने वाला शो ‘झलक दिखला जा 10’ 3 सितंबर को शुरू हो रहा है. निया शर्मा (Nia Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), पारस कलनावत समेत 12 सितारे इस डांस शो का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें
पति वरुण बंगेरा के प्यार में खोई दिखीं Karishma Tanna, बर्थडे विश करते हुए लिखा रोमांटिक नोट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)