भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में एक विवादित एपिसोड के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एपिसोड को दिखाए जाने के बाद से हार्दिक को शो में की गई महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी के लिए लगातार सोशस मीडिया पर ट्रोल किया गया. बीसीसीआई ने भी एक्शन लेते हुए दोनों खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे का बैन लगा दिया है.
इस पूरे मामले पर शो के होस्ट करण जोहर ने अब अपना बयान दिया है. ईटी नाउ के साथ बातचीत में 46 साल के फिल्म निर्माता ने कहा, "इस पूरे मामले में मैं खुद को इसके लिए ज़िम्मेदार महसूस करता हूं क्योंकि यह मेरा शो था, यह मेरा मंच था. मैंने उन्हें मेहमानों के रूप में आमंत्रित किया और इसलिए यह पूरी तरह से मेरी ज़िम्मेदारी थी. मैंने कई रातें इस सोच में जागते हुए गुजारी कि मैं इस नुकसान को कैसे ठीक कर दूं. अब यह पूरा मामला मेरे कंट्रोल के बाहर चला गया है."
करण ने कहा, ''मुझे अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है. मुझे बस यह कहना है कि मैंने उन दो लड़कों से जो सवाल किए वैसे सवाल मैंने अपने शो पर आईं कई महिला मेहमानों - दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी किए हैं. इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है कि मेरे सवालों पर जवाब किस तरह से आते हैं.''
क्रिकेटरों के साथ जो हुआ है उसके बारे में बात करते हुए करण ने कहा, "उनके साथ जो हो रहा है मुझे अफसोस है. कई लोग मेरे बारे में चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा मैंने टीआरपी लाने के लिए किया. मगर मैं यह बता देना चाहता हूं कि मुझे टीआरपी की कोई परवाह नहीं है."
करण ने विवादित एपिसोड पर हुई कंट्रोवर्सी पर बयान देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शायद कुछ ऐसी चीजें थीं जो सीमाओं को पार कर गईं. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं क्योंकि यह मेरा मंच था जहां यह सभी बाते हुईं. मुझे लगता है कि दोनों क्रिकेटर्स पहले ही इसकी कीमत चुका चुके हैं."