करण जौहर की Kitty Party, कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ की मस्ती, अर्जुन कपूर भी हुए स्पॉट
Karan Johar Kitty Party: करण जौहर ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए अपने घर में एक स्पेशल पार्टी अरेंज की, इस दौरान कॉन्टेंट क्रिएटर्स संग मिल कर करण खूब मस्ती करते दिखे. तो वहीं अर्जुन कपूर भी नजर आए..
![करण जौहर की Kitty Party, कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ की मस्ती, अर्जुन कपूर भी हुए स्पॉट Karan Johar Get Together With Best Content Creators Like Kusha Kapila Tanmay Arjun Kapoor Joined The Kitty Party करण जौहर की Kitty Party, कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ की मस्ती, अर्जुन कपूर भी हुए स्पॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/254cc4c896d9a2e8ee4cd9829dda60141688894979670711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar House Party With Content Creators : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने अपने घर में एक किटी पार्टी रखी थी. इस हाउस पार्टी में कई नामी कॉन्टेंट क्रिएटर्स नजर आए. निहारिका, दानिश, वेदांत लांबा से लेकर कुशा कपिला तक करण जौहर की रॉकिंग हाउस पार्टी में दिखाई दिए. तो वहीं इस बीच करण की पार्टी में अर्जुन कपूर भी नजर आए.
कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए करण जौहर ने रखी गेट टुगेदर
फिल्ममेकर करण जौहर ने स्पेशली कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए ही ये गेट टुगेदर रखी थी. ऐसे में बीती रात हुई इस पार्टी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हर तरफ करण के घर में हुई इस पार्टी की तस्वीरें फ्लोट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर करण जौहर समेत उन सभी क्रिएटर्स ने इस किटी पार्टी की ढेरों तस्वीरें शेयर कीं जो इस पार्टी में मौजूद थे.
पहली फोटो में कपिला, करण, दानिश समेत बाकी लोग अपने फेसिज बनाते दिख रहे हैं.इस ग्रुप फोटो में सब अलग अलग पोज बनाते दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया- 'द बेस्ट एवर किटी पार्टी ऑफ द बेस्ट कॉन्टेंट क्रिएटर्स, फूबू, मैं और वेदांद ग्लैमर ऐड करते हुए.'
कुशा कपिला समेत इन क्रिएटर्स ने भी शेयर की स्टोरी
इसी स्टोरी को रीशेयर करते हुए कपिला ने कैप्शन में लिखा- 'थैंक यू फॉर होस्टिंग अस करण. हमें आपने इस दौरान झुमका क्या है ये भी बताया. साल का कॉफी इंफ्ल्यूएंसर एपिसोड रीयूनियन विद फेम.' वहीं वेदांत ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा- बांद्रा गॉसिप्स. निहारिका ने भी इसे पोस्ट करते हुए लिखा- आप सभी के साथ समय बिताना बेस्ट होता है. करण ने एक स्टोरी और पोस्ट की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक और फिल्म का मुहूर्त जिसके बारे में किसी ने नहीं पूछा.'
ये भी पढ़ें: Kavi Kumar Azad Death Anniversary: 'घर जमाई' से छोटे पर्दे पर आए थे कवि कुमार आजाद, डॉ. हाथी के किरदार ने दिलाई शोहरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)