Jhalak Dikhhla Jaa 10: काजोल ने ठुकराया शो का ऑफर! करण जौहर संग अब जज की कुर्सी पर नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: इस बार शो का दसवां सीजन आ रहा है. करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद शो वापस लौट रहा है.
Karan Johar Judge Jhalak Dikhhla Jaa: टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो 'झलक दिखला जा (jhalak dikla ja tv show)' का सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है. यह शो टीवी पर सबसे लोकप्रिय और पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो है. इसके सभी सीजन टीआरपी में टॉप पर रहे हैं. डांस रियलिटी शो है जिसमें सेलिब्रिटीज का डांसिंग टैलेंट देखने को मिलता है. शो में हमेशा जज के रुप में भी नये-नये स्टार्स नजर आते हैं. इस बार खबरें हैं कि बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) शो को जज करने वाले हैं.
इस बार शो का दसवां सीजन आ रहा है. करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद शो वापस लौट रहा है. शो का पिछला सीजन 2017 में आया था. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शो तीन स्टार्स जज बनेंगे, जिसमें पहले करण जौहर (Karan Johar) होने वाले हैं. वहीं शो में दूसरी जज डांस दीवा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) रहेंगी. तीसरे जज को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. बता दें कि पहले अभिनेत्री काजोल (Kajol) के शो के जज बनने की खबरें सामने आई थी. लेकिन कोजोल (Kajol) ने शो में जज बनने से इनकार कर दिया है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित 2014 से लगातार शो की जज बनी हुई हैं. माधुरी कई सालों के बाद शो में वापस आएंगी, उन्होंने कहा, “उनके लिए, यह एक घर वापसी जैसा है. हालांकि अगर काजोल तीसरी जज के रूप में शो में आती हैं तो करण और काजोल की जबरदस्त बॉन्डिंग और ह्यूमर शो में चार चांद लगा देगा. करण और काजोल के बीच सालों से गहरी दोस्ती है. जज के रूप में काजोल को देखना भी उतना ही रोमांचक होगा.
View this post on Instagram
शो में अब तक कई बार जज बदलते रहे हैं. एक सीजन में श के जज शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी रहे हैं. झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय है इसमें सेलेब्स कपल के रूप में भी कंटेस्टेंट बनकर आते हैं. बहरहाल, माधुरी की एंट्री ने शो के फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. माधुरी दीक्षित को आखिरी बार रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के जज के रूप में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- जानें, Koffee With Karan में मिलने गिफ्ट हैंपर में क्या होता है खास
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने वीडियो से मचाया तहलका, देखें वीडियो