(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पैसों की तंग से गुजर रहे एक्टर करन खंडेलवाल वापस लौटे अपने गांव, 1400km खुद चलाई गाड़ी
टीवी के पॉपुलर एक्टर करण खंडेलवाल कोरोना वायरस महामारी और आर्थिक तंगी की वजह से अपने होमटाउन चले गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका एरिया के आसपास कोविड-19 के मामले बढ़ रहे थे. वह खाने तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे. होमटाउन जाने के लिए उन्होंने 1400 किलोमीटर गाड़ी चलाई.
टीवी सीरियल 'सिद्धी विनायक' और 'साथ निभाना साथिया' के पॉपुलर एक्टर करण खंडेलवाल कोरोना वायरस महामारी के चलते केरल में अपने होमटाउन चले गए हैं. उन्हें जरूरी उनके एरिया में सामान आसानी से नहीं मिल रहा था और इतना ही नहीं, उनके पास बिल चुकाने तक भी पैसे नहीं थे.
करण खंडेलवाल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देश में मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में एक है. मेरे एरिया के आसपास काफी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. मैं खाने और मेरे लिए जरूरी सामान की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था. साथ ही, अन्य खर्चों को पूरा करने में मुश्किल हो रही थी.' करण ने फ्लाइट से जाने के बजाए ड्राइव कर केरल जाने का फैसला किया.
करण ने कहा,'मैं पिछले कई सालों से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन वर्तमान स्थिति ने मुझे मुंबई छोड़कर जाने के लिए मजबूर कर दिया और मुझे गाड़ी चलाकर अपने होमटाउन वापिस आना पड़ा. मैंने घर पहुंचने के लिए करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय किया.' अधिकांश टीवी कलाकारों का 90 दिनों पैमेंट क्लोज़ चलता है, इसका मतलब है कलाकार ने आज जो काम किया है उसका पैसा तीन महीने बाद मिलता है.
करण ने कहा कि वह अपने परिवार से आर्थिक मदद लेने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि 90 दिनों के सिस्टम की वजह से उन्हें किसी भी नई परियोजना के लिए तत्काल भुगतान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा,'मेरे परिवार ने मेरी आर्थिक मदद की. लॉकडाउन से पहले, मैंने एक वेब शो शूट किया था और उसने तुरंत मेरा पैमेंट कर दिया था, जोकि मेरे लिए मददगार साबित हुआ. अभी कई जगह का पैसा पेंडिंग है. अगर अब मैं नया शो ज्वाइन करता हूं, तो अगले कुछ महीने तक मुझे पैमेंट नहीं मिलेगा. तो घर जाना ही बेहतर ऑप्शन है.'
तापसी पन्नू के बाद बिजली का बिल देख एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के उड़े होश, आया है इतना बिल