करण और अनुषा के मुताबिक, "अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो इसका कोई कारण होना चाहिए. केवल दिखावे और दूसरों के लिए किसी से रिलेशन नहीं बनाना चाहिए. अधिकांश लोग किसी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी या खूबसूरती के प्रभाव में आकर उससे अपना संबंध जोड़ लेते हैं और सोचते हैं कि वह हमारे लिए एकदम पर्फेक्ट है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोई भी पर्फेक्ट नहीं होता है. हर किसी में खामिया होती हैं इसलिए ऐसे इंसान के साथ ही रिलेशन बनाएं जिसके साथ आप खुश रह सकें."
करण और अनुषा कहते हैं, "अपने साथी में दोस्त को तलाश करना चाहिए. किसी भी संबंध से पहले अपने साथी से फ्रेंडशिप करनी चाहिए. किसी भी रिलेशनशिप की सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे के बीच गहरी दोस्ती होती है."
उन्होंने बताया कि कभी भी अपने साधी को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. अगर आप अपने साथी को बदलने की कोशिश करेंगे तो वह पहले जैसा नहीं रहेगा जिससे आपने पसंद किया था. आप अपने साथी की पांच चीजों को नापसंद कर सकते हैं लेकिन आप उन 20 चीजों पर ध्यान दें जिन्हें आप पसंद करते हैं और उनसे प्यार करते हैं.