मुंबई: अपनी डैशिंग लुक के चलते टीवी अभिनेता करन कुंद्रा महिलाओं में खासा लोकिप्रिय हैं. करण इस बाद का काफी ध्यान भी रखते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में एक बयान दिया था. ऐसे बयान से जाहिर तौर पर बहुत सी फीमेल फैंस का दिल टूट जाएगा.





मजाकिया लहजे में कहते हुए करन ने बताया कि दुर्भाग्यवश अब वह सिंगल नहीं हैं. करन ने 'दिल ही तो है' में अपने किरदार के बारे में बताय, "इस शो में वह सफल होने के साथ महिलाओं में लोकप्रिय हैं. इन सबको पाने वाले किसी भी अन्य लड़के की तरह वह भी खुश हैं."





उन्होंने फीमेल फैंस के बारे में पूछने पर कहा, "दुर्भाग्यवश, मैं अब 'सिगल' नहीं हूं. फीमेल फैंस होना किसी भी युवा और सफल व्यक्ति के लिए अच्छी बात है. इस उम्र के किसी भी अन्य लड़के की तरह मैं भी अपने तरीके से खुश होता हूं."


करन इस समय लोकप्रिय टीवी एंकर और वीडियो जॉकी अनुष्का दांडेकर को डेट कर रहे हैं.