ब्रेकअप की अफवाहों के बीच करण-तेजस्वी की फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस, हाथ थामे नजर आया बिग बॉस फेम कपल
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Date Night: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों डेट नाइट पर गए थे. इस दौरान दोनों हाथ थामे नजर आए.
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Date Night: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी, इसके बाद से दोनों साथ में हैं. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. हालांकि, करण ने तेजस्वी के साथ रोमांटिक पिक्स शेयर करते हुए इन खबरों को नकार दिया. अब रविवार रात को दोनों डेट पर गए.
हाथ थामे दिखे करण-तेजस्वी
करण और तेजस्वी ने साथ में पैपराजी को पोज दिए. करण पैपराजी से कहते हैं कि तेजस्वी को हैप्पी बर्थडे बोलो. फिर सभी उन्हें बर्थडे विश करते हैं. बता दें कि 10 जून को तेजस्वी प्रकाश का बर्थडे था. इसके बाद करण और तेजस्वी एक-दूसरे का हाथ थामे पोज देते हैं और स्माइल करते हैं.
फिर तेजस्वी गाड़ी में बैठ जाती हैं. फिर पैपराजी करण से पूछते हैं कि शादी कब कर रहे हो तो करण कहते हैं अभी तो ब्रेकअप हुआ है. फिर ये कहते हुए करण हंसने लगते हैं और गाड़ी में बैठ जाते हैं.
इस दौरान करण पिंक कलर के सूट में नजर आते हैं. वहीं तेजस्वी ब्लैक कलर की फुल स्लीव वनपीस ड्रेस में दिखती हैं. दोनों साथ मे बेहद क्यूट लग रहे थे.
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
मालूम हो कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में नजर आए थे. इस शो की तेजस्वी विनर बनी थीं. शो में दोनों के बीच में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार. करण ने तेजस्वी को प्रपोज किया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. बिग बॉस 15 के बाद भी कपल साथ में हैं. उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.
हाल ही में करण ने तेजस्वी संग फोटोज की थी. इन फोटोज में दोनों खुले आसमान के नीचे पोज देते दिखे. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें- Kartik Aryan की फिल्म Chandu Champion ने किया कमाल, संडे को 100% ग्रोथ के साथ हुई बंपर कमाई, जानें वीकेंड कलेक्शन