Dance Deewane Juniors: यह ‘बिग बॉस 15’ का हाउस था, जहां टीवी के दो स्टार्स मिले और अब वह टिनसेल टाउन के फेवरेट कपल्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं ‘दिल ही तो है’ फेम अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और ‘नागिन’ फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की, जिन्होंने बीबी हाउस में अपनी केमिस्ट्री से शो में तहलका मचा दिया था और ये अब भी जारी है. अवॉर्ड फंक्शन हो या किसी शो का मंच, उन्होंने अपने रोमांटिक बॉन्ड से महफिल में चार-चांद लगा दिए हैं.


करण कुंद्रा इन दिनों शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ को होस्ट कर रहे हैं. 17 जुलाई 2022 को शो का फिनाले है और करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश और इसमें आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आएंगे. शो का एक लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें करण और तेजस्वी रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक-दूसरे के प्यार में डूबे करण और तेजस्वी एक प्यारा डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. ब्लू कलर की वेलवेट ड्रेस में तेजस्वी वाकई बला की खूबसूरत लग रही थीं, वहीं करण भी अपनी लेडीलव को ब्लू सूट में ट्विन करते नजर आ रहे हैं.






करण और तेजस्वी इन दिनों अपनी केमिस्ट्री से सेंसेशन बन गए हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हाल ही में, कपल का नया गाना ‘बारिश आई है’ रिलीज हुआ है, जिसे करोड़ों में व्यूज मिले हैं. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.


यह भी पढ़ें


Ranbir Alia: आलिया भट्ट से शादी से पहले ही 'जूनियर कपूर' की हो गई थी प्लानिंग, रणबीर कपूर ने किया खुलासा


Shanaya Kapoor की पहली ही फिल्म ‘बेधड़क’ हो गई डिब्बा बंद, क्या Karan Johar मुकर गए अपने वादे से?