Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Pics: एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों कपल गोल्स देते हैं. उनकी लव केमिस्ट्री सभी को इंस्पायर करती है. अब दोनों ने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर एक साथ समय बिताने का सोचा है. दोनों ट्रिप पर गए हुए हैं. करण ने अपने इस ट्रिप की झलक फैंस के साथ शेयर की है.


करण-तेजस्वी की रोमांटिक ट्रिप


करण ने लोनावला की इस ट्रिप की बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.दोनों साथ में ब्रेकफास्ट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में करण तेजस्वी को किस करते दिख रहे हैं. करण ने अपने ब्रेकफास्ट टेबल की झलक दिखाई, जहां उनकी और तेजस्वी की क्यूट की पिक्चर फ्रेम भी रखी हुई है. इस पोस्ट के कैप्शन में करण ने लिखा- एक आदमी के दिल का रास्ता... फैंस करण और तेजस्वी की इन पिक्चर्स पर प्यार बरसा रहे हैं.


इसके अलावा करण ने तेजस्वी संग मिरर सेल्फी भी शेयर की है.



बिग बॉस से शुरू हुई लव लाइफ


करण और तेजस्वी की लव लाइफ के बारे में बात करें तो दोनों बिग बॉस के घर में मिले थे. जहां उनके बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. घर के अंदर भी दोनों के बीच काफी प्यार और केमेस्ट्री देखने को मिली थी. घर से बाहर निकलने के बाद भी दोनों साथ में हैं और काफी खुश हैं. करण और तेजस्वी के पेरेंट्स भी उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी खुश हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. करण अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को पैंपर करते नजर आते हैं. वो तेजस्वी के शो के सेट पर भी कई बार दिखे. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.


ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने उठाए Alia-Ranbir की शादी पर सवाल? बोलीं- सो कॉल्ड पति मुझे मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा था'