Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगे Karan Kundrra- Tejasswi Prakash, सलमान खान के शो में इस खास मकसद के लिए लेंगे एंट्री!
Tejasswi- Karan: टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के एक बार फिर बिग बॉस के सीजन 17 में नजर आने के चर्चे हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
![Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगे Karan Kundrra- Tejasswi Prakash, सलमान खान के शो में इस खास मकसद के लिए लेंगे एंट्री! Karan Kundrra and Tejasswi Prakash will enter in Single Vs Couple Theme Salman Khan Bigg Boss 17 as Mentor of contestants Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में नजर आएंगे Karan Kundrra- Tejasswi Prakash, सलमान खान के शो में इस खास मकसद के लिए लेंगे एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/812c5bd992b768110636147e709ae67a1693448913148209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi- Karan In Bigg Boss 17: यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीता था और अब मेकर्स कॉन्ट्रोवर्शियल शो के टीवी वर्जन के 17वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स और अपकमिंग सीज़न के फॉर्मेट को लेकर अटकलें तेज़ हैं. वहीं तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के कईं एक्स कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतियोगियों को सलाह देने के लिए कमबैक कर सकते हैं.
इसी के साथ कहा जा रहा है कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा भी शो में मेंटोर के तौर पर दोबारा एंट्री कर सकते हैं. उनके एक से दो हफ्ते तक 'बिग बॉस 17' के घर में रहने की उम्मीद है.
तेजस्वी और करण 'बिग बॉस 17' में फिर करेंगे एंट्री?
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. इस जोड़ी के अब सिंगल वर्सेस कपल थीम वाले बिग बॉस के सीज़न 17 में फिर नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बिग बॉस के 17वें सीजन में इनकी एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब एक्स कंटेस्टेंट्स को शो में इनवाइट किया गया हो. इससे पहले 'बिग बॉस 14' में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी सीनियर हाउसमेंट्स के तौर पर नजर आए थे. वहीं बिग बॉस का घर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लिए भी काफी मायने रखता है क्योंकि 'बिग बॉस 15' के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था
बता दें कि बिग बॉस के 17वें सीजन में पॉपुलर टीवी कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के भी शामिल होने के रुमर्स हैं. हालांकि इनकी एंट्री को लेकर भी ना तो इस जोड़ी ने ना ही मेकर्स ने कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस किया है.
'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट की एक्सपेक्टेड लिस्ट हो रही वायरल
बिग बॉस के 17वें सीजन के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम बेबिका धुर्वे को अपकमिंग सीज़न में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया है. वहीं 'राधाकृष्ण' के लिए मशहूर मल्लिका सिंह ने बिग बॉस 17 को ना कह दिया है. अन्य एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स में साउंडस मौफ़ाकिर, ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)