(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karan Kundra Birthday: चांस के लिए एकता कपूर को फेसबुक पर मैसेज करते थे करण कुंद्रा, अब फैंस से कहते हैं- थैंक यू फॉर कमिंग
Karan Kundra: उनकी अदाओं की दुनिया की दीवानी है. यह वजह है कि वह घर-घर में अपनी जगह बना चुके हैं. बात हो रही है करण कुंद्रा की, जिनका आज बर्थडे है.
Karan Kundra Unknown Facts: 11 अक्टूबर 1984 के दिन पंजाब के जालंधर में जन्मे करण कुंद्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में वह मुकाम हासिल किया है, जो किसी के बस की बात नहीं. बता दें कि तीन बहनों के सबसे छोटे भाई करण ने अपनी पढ़ाई राजस्थान से पूरी की. इसके बाद वह एमबीए करने के लिए अमेरिका चले गए थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको करण कुंद्रा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे मिला था टीवी शो में मौका
बता दें कि ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के लिए करण कुंद्रा ने काफी मेहनत की. शुरुआत में उनके पास इंडस्ट्री का कोई लिंक नहीं था. ऐसे में वह एकता कपूर को फेसबुक पर मैसेज करते रहते थे. एक दिन एकता कपूर ने उनका मैसेज देख लिया और ऑडिशन के लिए बुला लिया. इसके बाद करण कुंद्रा को बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कितनी मोहब्बत है' में काम करने का मौका मिल गया.
ऐसा रहा करण का करियर
करण कुंद्रा ने साल 2008 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वह बेताब दिल की तमन्ना है, कितनी मोहब्बत है सीजन 2, गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंस, जरा नच के दिखा, तेरी मेरी लव स्टोरीज, एमटीवी लव स्कूल 2 और सीजन 3, प्यार तूने क्या किया, दिल ही तो है में बतौर लीड एक्टर नजर आए.
बड़े पर्दे पर भी दिखाया दमखम
करण टीवी जगत के उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, लेकिन बाद में बड़े पर्दे का रुख कर लिया. उन्होंने साल 2011 के दौरान फिल्म प्योर पंजाबी में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. इसके बाद वह हॉरर स्टोरी, जाट रोमांटिक, कंट्रोल भाजी कंट्रोल, मुबारकां और 1921 में भी नजर आए. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भी करण ने अहम भूमिका निभाई है.