Karan Kundra Tejasawi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकॉश टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-15 में शुरू हुई थी. ये दोनों लव बर्ड्स अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. वहीं दोनों अपने प्यारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं. संडे को भी करण और तेजस्वी ने एक बार फिर कपल गोल सेट कर साबित किया कि दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं.


करण ने लेडी लव को खिलाया बैंगन का भर्ता
दरअसल संडे को करण ने अपनी लेडी लव तेजस्वी को उनका फेवरेट फूड यानी बैंगन का भरता खिलाया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वहीं बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, "जब वह आपको बैंगन के भर्ते के साथ लेने के लिए आता है"




 करण को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आईं तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में  वह कार ड्राइव कर रहे अपने बॉयफ्रेंड करण को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को इस प्यारे से कपल का ये रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वे फोटो को काफी लाइक भी कर रहे हैं.




करण और तेजस्वी वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा को आखिरी बार डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट के तौर पर देखा गया था. उन्हें हाल ही में इन्नी सी गल नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस-मॉडल अदिति बुद्धथो उनके अपोजिट थीं. वहीं तेजस्वी प्रकाश फिलहाल नागिन 6 में नजर आ रही हैं. इसके अलावा हाल ही में उनकी मराठी डेब्यू फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ भी रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें:-Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'फोन भूत' को वीकेंड का मिला फायदा, रविवार को इतना किया कलेक्शन