Karan Kundrra Troll: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा मोस्ट अडोरेबल कपल है. बिग बॉस के बाद से ही दोनों साथ में हैं और कपल गोल्स देते हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों साथ में ट्रिप्स और पार्टी भी करते नजर आते हैं. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. हालांकि, इस बार करण कुंद्रा ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं.
दरअसल, तेजस्वी और करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें करण तेजस्वी को आंटी कहते नजर आ रहे हैं. फैंस को करण का तेजस्वी को आंटी कहना पसंद नहीं आया.
यूजर्स ने किए ऐसे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- हर रिलेशनशिप की फाउंडेशन रिस्पेक्ट होती है. एक दिन ये धैर्य खत्म हो जाएगा और वो दिन अच्छा नहीं होगा. एक बार जब वो बाहर निकलेगी तो फीनिक्स की तरह उड़ जाएगी. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए जाग जाओ करण.
वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने इसके जैसा शोऑफ इंसान नहीं देखा. ये गंदा है. तेजस्वी को आंटी बुलाना. मजाक में भी क्यों बोल रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- तेजस्वी का फैन होने के नाते मैं आपकी डिसरिस्पेक्ट होते नहीं देख सकता. फिर चाहे कोई भी हो, आपका बॉयफ्रेंड ही क्यों न हो. तेजस्वी अब बहुत हो गया है आपको स्टैंड लेना चाहिए. इसी तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.
बता दें कि करण और तेजस्वी बिग बॉस के घर में मिले थे. यहीं उन्हें प्यार हुआ. करण को पहले तेजस्वी से प्यार हुआ था. फिर तेजस्वी भी करण को पसंद करने लगीं. अब लंबे समय से दोनों साथ में हैं. दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं. उनकी जोड़ी भी पसंद की जाती है. मालूम हो कि करण और तेजस्वी में 9 साल का अंतर हैं. करण 39 साल के हैं और तेजस्वी 30 साल की हैं.