Karan Kundrra ने लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ मनाई दिवाली, फैंस बोले- 'किसी की नजर ना लगे..'
Diwali 2022: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. दोनों ने दिवाली का त्योहार भी एक साथ सेलिब्रेट किया .
![Karan Kundrra ने लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ मनाई दिवाली, फैंस बोले- 'किसी की नजर ना लगे..' Karan Kundrra celebrated Diwali with girlfriend Tejasswi Prakash, See Pics Karan Kundrra ने लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ मनाई दिवाली, फैंस बोले- 'किसी की नजर ना लगे..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/671abb197be88bd547c389038e13cbeb1666685907736209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundra-Tejasswi Prakash Diwali Celebration: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और प्यारे कपल्स में से एक हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. साथ ही ये एक दूसरे के लिए अपने प्यार से कपल गोल सेट करना भी नहीं भूलते हैं. लव स्कूल के होस्ट करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 15 में शुरू हुई थी. बाहर आने के बाद इनकी मोहब्बत और परवान चढ़ी और अब ये दोनों अक्सर त्योहार की खुशियां भी साथ सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. फिलहाल प्यारे से इस कपल ने रोशनी के त्योहार दिवाली को एक साथ मनाया.
करण ने तेजस्वी के साथ सेलिब्रेट की दिवाली
बता दें कि करण कुंद्रा ने अपने पिता एसपी कुंद्रा और लेडी लव तेजस्वी के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी. इसकी तस्वीर भी करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें दोनों फुलझड़ी जलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आउटफिट की बात करें तो दिवाली के खास मौके पर करण ने लाइट पिंक कलर का कुर्ता पहना था और इसे व्हाइट पायजामा के साथ पेयर किया था, जबकि तेजस्वी ने मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ ऑरेंज कलर का सूट कैरी किया था. तेजस्वी ने झुमके के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था और अपने बालों को खुला रखा था.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे कमेंट
करण और तेजस्वी की एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इसी के साथ यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस ने उनके वीडियो और तस्वीरें पर दिल के इमोजी के साथ दिवाली की शुभकामनाएं पोस्ट की हैं. वहीं एक फैन ने लिखा, "मोस्ट अवेटेड दिवाली पिक्चर्स तेजरन," जबकि एक अन्य ने लिखा, "किसी की नजर ना लगे."
तेजस्वी के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं करण
बता दें कि हाल ही में लवबर्ड्स को एकता कपूर की दिवाली पार्टी में भी स्पॉट किया गया था. करण ने एकता के साथ लंबे समय तक काम किया है जबकि तेजस्वी एकता के सीरियल नागिन 6 में नजर आ रही हैं. इस कपल ने पार्टी में शानदार एंट्री की थी और तेजस्वी के लिए करण की केयर ने फैंस का दिल जीत लिया. बैश से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक्टर को अपनी गर्लफ्रेंड को भीड़ से बचाने के लिए चारों ओर अपना हाथ रैप हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)