Karan Kundrra ने Umar Riaz और Rajiv Adatia के साथ किया जमकर डांस, खुद को बता डाला- India's Best 3 Dancers
Dance Video: करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उमर रियाज (Umar Riaz) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) के साथ पार्टी की है. तीनों की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![Karan Kundrra ने Umar Riaz और Rajiv Adatia के साथ किया जमकर डांस, खुद को बता डाला- India's Best 3 Dancers karan kundrra dances with umar riaz and rajiv adatia on Oh Ho Ho song video viral bigg boss 15 Karan Kundrra ने Umar Riaz और Rajiv Adatia के साथ किया जमकर डांस, खुद को बता डाला- India's Best 3 Dancers](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/f2257e4ba7923d33af61065f033dc197_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundra Umar Riaz Dance Video: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर से बाहर आकर सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से मिल रहे हैं और साथ में ढेर सारी मस्ती कर रहे हैं. शो से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाल ही में अपने बेस्टफ्रेंड उमर रियाज (Umar Riaz) से मिले और उनके साथ ढेर सारी बातें की. अब बिग बॉस के तीन बॉयस करण कुंद्रा, उमर रियाज और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने मिलकर पार्टी की है. जिसमें तीनों ने जमकर पंजाबी गाने पर डांस किया है. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों का बॉन्ड देखा जा सकता है. ये वीडियो उमर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
करण कुंद्रा, उमर रियाज और राजीव अदातिया ने साथ में सुखबीर के ओ हो हो गाने पर बाराती डांस किया है. उनके डांस मूव्स देखकर हर किसी की हंसी छूट गई है. तीनों फुल टपोरी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं. तीनों को साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं.
View this post on Instagram
उमर ने इस डांस को देखने के बाद खुद को और अपने दोस्तों को बेस्ट डांसर बता दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इंडियाज बेस्ट 3 डांसर. कोई भी डांस कर सकता है. उमर के इस वीडियो पर करण कुंद्रा ने कमेंट किया- आहहहाााा कोई नहीं कर सकता है.... सिर्फ हम. वहीं नेहा भसीन ने हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा- ओके मैं अभी मर गई हूं. मैं तुम तीनों को कभी उसी तरह से नहीं देख पाऊंगी. उमर के इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
आपको बता दें उमर के घर से एविक्ट हो जाने के बाद करण उन्हें बहुत मिस कर रहे थे. शो खत्म होने के बाद वह उमर से मिलने के लिए उनके घर गए थे. जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था. जहां उन्होंने उमर को जाते ही गले लगाया और उसके बाद दोनों ने साथ में टाइम स्पेंड किया.
ये भी पढ़ें: Looop Lapeta Review: तापसी ने फिर लगाई तेज रेस, लेकिन घटनाओं का दोहराव थ्रिल का असर कर देता है कम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)