Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट? फोटोज देख फैंस लगा रहे कयास
Karan Kundrra Exgirlfriend: सोशल मीडिया पर अनुषा दांडेकर और टीवी एक्टर रित्विक धनजानी की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं.
![Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट? फोटोज देख फैंस लगा रहे कयास Karan Kundrra exgirlfriend Anusha Dandekar is dating TV actor Ritwik Dhanjani Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट? फोटोज देख फैंस लगा रहे कयास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/7121a054d86bacad366c244ae8b406ed1693655803297618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anusha Dandekar: टीवी एक्टर करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ बेहद खुश हैं. वहीं एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने किसी के साथ भी अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन हाल ही में अनुषा दांडेकर और टीवी एक्टर रित्विक धनजानी की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान अनुषा दांडेकर और रित्विक की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं.
अनुषा दांडेकर इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट?
इन फोटोज को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें हंगामा मचा रही हैं. हालांकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छा दोस्त मानते हैं. लुक की बात करें तो अनुषा ग्रीन लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थी और रित्विक धनजानी भी ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
अनुषा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और रित्विक की साथ मिलते हुए स्टोरी भी लगाई है. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. अनुषा और रित्विक किसी फिल्म के प्रीमियर पर एक साथ मिले थे. जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही हैं. अनुषा मशहूर मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन और फरहान अख्तर की साली हैं.
View this post on Instagram
अनुषा ने करण पर लगाया था धोखा देने का आरोप
बता दें कि रित्विक आशा के साथ भी रिश्ते में रह चुके हैं, जब तक चीजें ठीक थीं तो उनका रिश्ता अच्छा चला लेकिन दोनों 7 साल की डेटिंग के बाद 2020 में अलग हो गए.
वहीं अनुषा दांडेकर की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी अभिनेता करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं. दोनों कई साल तक रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए. बाद में अनुषा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने Urfi Javed की जालीदार ड्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा... एक्ट्रेस हो गई शर्म से पानी-पानी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)