टीवी एक्टर करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री और रियलिटी शो के मोस्ट हैंडसम और पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. एक्टर के फैंस उन्हें काफी पसंद किया करते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के रोमांटिक टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' मेन लीड रोल से किया. शो में करण कुंद्रा के किरदार 'अर्जुन पुंज' ने उन्हें कामयाबी दिलाई वहीं दूसरी तरफ फीमेल फैंस के दिलों में राज किया.



इस शो के बाद करण कुंद्रा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बन गए. वह बहुत लम्बे समय से इस प्रोफेशन में हैं, इसके बाद वह बहुत से टीवी सीरियल जैसे 'बेताब दिल की तमन्ना है' में 'वीरू' और 'आहत' में 'हर्ष' के किरदार में नजर आए. बाद में वह अपने हिट शोज 'दिल ही तो है' के अलग अलग सीजन में नजर आए.


रियलिटी शो में भी लिया हिस्सा

करण कुंद्रा बाद में रियलिटी शो बिग बॉस 15 में टॉप 2 फाइनलिस्ट भी रहे हैं. अब वह 'इश्क़ में घायल' सीरियल में भी नजर आएंगे. करण कुंद्रा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आए. साथ उन्होंने  अपने पहले शो को याद किया.






बता दे कि 'कितनी मोहब्बत है' के 14 साल पूरे हो जाने पर, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से स्टोरी शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करने के दौरान वह काफी इमोशनल होते नजर आए. साथ ही साथ उन्होंने फैंस और टीम का शुक्रिया अदा किया. 


नए शो में आएंगे नजर


वर्क फ्रंट की बात करें तो फैंस उनके आने वाले शो 'इश्क़ में घायल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो में वह एक इंसानी भेड़िया का किरदार निभा रहे हैं.