Karan Kundrra Iftar Party At Ishq Mein Ghayal Set: रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना चल रहा है. सेलिब्रिटीज भी रमजान को शान-ओ-शौकत से सेलिब्रेट करते हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में तो इफ्तार की पार्टीज मशहूर हैं. हाल ही में, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी इफ्तार का आयोजन किया. उन्होंने ‘इश्क में घायल’ (Ishq Mein Ghayal) के सेट पर इफ्तार पार्टी रखी. उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.
करण कुंद्रा ने रखी इफ्तार पार्टी
करण कुंद्रा इन दिनों टीवी शो ‘इश्क में घायल’ में नजर आ रहे हैं. रीम शेख (Reem Shaikh) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) भी उनके साथ लीड रोल में हैं. शूटिंग से फुरसत निकालकर करण कुंद्रा ने सेट पर ही इफ्तार पार्टी रखी, जहां सभी टीम ने टेस्टी फूड को एंजॉय किया. जिन लोगों ने रोजा रखा था, उन्होंने खजूर खाकर अपना रोजा खोला. एक बड़ी सी टेबल पर करण ने फ्रूट्स से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक कई सारे खाने के आइटम लगवाए थे. करण की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
फैंस कर रहे तारीफ
जैसे ही करण कुंद्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, करण के इस काम की खूब तारीफ हो रही है. लोग उन्हें बेस्ट इंसान कह रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
अजान के वक्त करण ने किया था ऐसा काम
पिछले महीने करण कुंद्रा जब अपने शो ‘इश्क में घायल’ का प्रमोशन कर रहे थे, तब अजान की आवाज सुनते ही उन्होंने प्रेस मीट को बीच में ही रोक दिया था. करण के इस जेस्चर की भी खूब तारीफ हुई थी. एक्टर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.
करण कुंद्रा का करियर
करण कुंद्रा ने कई टीवी शोज में काम किया. ‘इश्क में घायल’ से पहले उन्हें ‘लॉक अप’ में बतौर जेलर देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने एक डांस शो भी होस्ट किया था. एक्टर ने ‘बिग बॉस 15’ में भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. तेजस्वी प्रकाश संग उनकी केमिस्ट्री आए दिन हॉट टॉपिक बनी रहती है. कपल ने शो में ही डेटिंग शुरू की थी और अब हर दिन उनकी शादी की चर्चा होती रहती है.
यह भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन Dalljiet Kaur का सेंशुअस अवतार, रिवीलिंग ड्रेस में पति के साथ दिया ऐसा पोज