Karan Kundrra Weight Gain: टीवी एक्टर करण कुंद्रा इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं. वो जो भी पहनते हैं, उसमें फैशन गोल्स देते हैं. अपने इस हैंडसम लुक को मेंटेन करने के लिए वो काफी मेहनत करते हैं. वर्कआउट भी करते हैं. हालांकि, इन दिनों एक्टर थोड़ा टेंशन में हैं. दरअसल, उन्होंने वेट गेन किया है.


करण कुंद्रा का बढ़ा वजन


करण इन दिनों शो तेरे इश्क में घायल की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें एक Weighing Scale नजर आ रहा है और इसमें वजन 97 किलोग्राम दिखा रहा है. फोटो शेयर करके करण ने अपनी चिंता हाजिर की है.




उन्होंने थोड़ा फनी अंदाज में लिखा कि कुछ दिनों में वो 1 क्विंटल (100 किलो) के हो जाएंगे और ये उनके लिए अर्लामिंग हैं. आगे करण ने बताया कि वो जल्द ही अपना वजन कम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वजन कम करना मुश्किल है लेकिन बढ़ आसानी से जाता है.


करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो कितनी मोहब्बत है (2009) से पहचान मिली थी. करण की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. हालांकि, फिल्मों में उनका जादू चला नहीं, वहीं टीवी पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है.


तेजस्वी प्रकाश को कर रहे हैं डेट


बता दें कि करण कुंद्रा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. वो एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. शो बिग बॉस 15 के घर में उनकी मुलाकात हुई थी. यहीं से उनकी बीच प्यार हुआ. शो से बाहर आने के बाद भी वो दोनों साथ में हैं और कपल गोल्स देते हैं. करण और तेजस्वी की जोड़ी मोस्ट फेवरेट जोड़ी है.


ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर की बहन Anshula Kapoor ने शेयर किए इमोशनल पल, बोलीं- पापा ने मेरे लिए पहली बार ब्रेकफास्ट बनाया, 32 सालों में...