Tejasswi Prakash की आवाज में ‘जिया लागे ना’ गाना सुनकर मदहोश हुए Karan Kundrra, किया ऐसा कमेंट
Tejasswi Prakash Video: एक्टर करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की आवाज में ‘जिया लागे ना’ गाना सुनकर उनके दीवाने हो गए. देखिए वीडियो.
Karan Kundrra On Tejasswi Prakash Singing: छोटे पर्दे के क्यूट कपल्स में से एक करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपने क्यूट रोमांटिक मोमेंट से सभी का दिल जीत लेते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को शूटिंग से लेट नाइट पिक करना हो या फिर रोमांटिक डेट पर एक-दूसरे के साथ कोज़ी होना हो, दोनों अपनी केमिस्ट्री से माहौल बना ही देते हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी आग लगा देती है. हाल ही में, करण अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के द्वारा गाए गए गाने ‘जिया लागे ना’ गाना सुनकर उनकी आवाज के दीवाने हो गए.
29 जुलाई 2022 को तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी आवाज में ‘जिया लागे ना’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. कोई शक नहीं है कि, तेजस्वी प्रकाश काफी टैंलेटेंड हैं और एक्टिंग के अलावा वह अच्छा गाती भी हैं, जो इस वीडियो से साबित हो जाता है. रेड साड़ी और लाल बिंदी में तेजा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस पोस्ट से लगता है कि, वह ‘नागिन 6’ की शूटिंग से थोड़ा ब्रेक लेकर अपने सिंगिंग पर ध्यान दे रही हैं.
View this post on Instagram
खैर, तेजस्वी प्रकाश की आवाज में इस गाने को सुनकर न केवल उनके फैंस बल्कि लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी उनके दीवाने हो गए हैं. उन्होंने अपनी लेडीलव के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आह मुझे इंतजार था कि, तुम इसे पोस्ट करो.” वहीं, फैंस भी तेजस्वी की आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें मल्टी टैलेंटेड बुला रहे हैं.
जब से ‘बिग बॉस 15’ में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है, तब से वे खुलेतौर पर अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं. इन दिनों तेजस्वी ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
टीवी की संस्कारी बहू 'सई' ने शेयर किया सिजलिंग फोटोशूट का वीडियो, मॉडर्न अवतार देख फैंस हो गए शॉक्ड
खतरों के खिलाड़ी में खराब हुआ Pratik Sehajpal का हेलिकॉप्टर, जानलेवा स्टंट देख रुबीना की निकली चीख