Karan Kundrra Reaction on Wedding: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 से हुई थी. इसके बाद से दोनों साथ हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं. उन्हें साथ में पार्टी करते हुए और फैमिली गैदरिंग अटेंड करते हुए देखा जाता है. दोनों की फैमिलीज ने भी इस रिश्ते को अप्रूवल दे दिया है. अब फैंस उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं.
तेजस्वी-करण कब करेंगे शादी?
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां उनके शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आई थीं. इस दौरान फराह खान ने उनसे पूछा था कि तेजस्वी की शादी कब है तो उन्होंने कहा था- 'इस साल हो जाएगी.' फिर फराह ने पूछा लड़के का 'नाम करण' हो गया है ना? तो इस पर उन्होंने कहा हां. ये सुनने के बाद तेजस्वी प्रकाश सरप्राइज हो गई और कहा कि ऐसा नहीं है. हालांकि, तेजस्वी और करण के फैंस इस खबर के बाद से काफी खुश हैं.
करण कुंद्रा ने किया शादी की खबर पर रिएक्ट
अब करण कुंद्रा ने इस पर रिएक्ट किया है. इंडिया फोरम से बातचीत में उन्होंने मस्ती करते हुए कहा- 'नहीं नहीं नहीं, वो AI था (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस). वो तो सब आजकल AI इतना खतरनाक हो गया है ना मैं बता नहीं सकता हूं आपको, बाप रे. मैं बता रहा हूं आपको वो AI था.'
फिर जब उनसे पूछा गया कि इसका मतलब वो तेजस्वी से शादी नहीं करेंगे? इस पर करण ने कहा, 'नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है. मैंने तो बोला कि AI था. वो बेचारी आंटी का AI बना के डाला है लोगों ने.' इतना बोलकर करण हंसने लगे.