Tere Ishq Mein Ghayal शो में वैम्पायर बनेंगे करण कुंद्रा, गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का कुछ ऐसा था रिएक्शन
Tere Ishq Mein Ghayal: करण कुंद्रा, गश्मीर महाजनी और रीम समीर शेख का शो 'तेरे इश्क में घायल' शो लॉन्च हो चुका है. इस शो बिग बॉस फेम करण कुंद्रा वैम्पायर अवतार में नजर आएंगे.
![Tere Ishq Mein Ghayal शो में वैम्पायर बनेंगे करण कुंद्रा, गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का कुछ ऐसा था रिएक्शन Karan Kundrra said yes to Tere Ishq Mein Ghayal after when he got permission from Tejasswi Prakash Tere Ishq Mein Ghayal शो में वैम्पायर बनेंगे करण कुंद्रा, गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का कुछ ऐसा था रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/553ff2464208745a98cc1fde4d229d131675587935661505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash On Tere Ishq Mein Ghayal: टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. बिग बॉस फेम करण कुंदा जल्द ही अपने नये शो तेरे इश्क में घायल से टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. एक ग्रैंड इवेंट में शो को लॉन्च किया गया था. इस बीच एक्टर ने अपने शो को लेकर कई सारे किस्से शेयर किये हैं. हाल में करण कुंद्रा ने भी बताया कि, तेरे इश्क में घायल शो के बारे में उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का रिएक्शन कैसा था...?
कुछ ऐसा था तेजस्वी का रिएक्शन
'बिग बॉस 15' फेम करण कुंद्रा ने शो के बारे में बात करते हुए ये एक सुपरनैचुरल टाइप का शो है. तेजस्वी भी ऐसे ही एक शो नागिन 6 का हिस्सा रही हैं. ऐसे में करण कुंद्रा के लिए तेजस्वी की सलाह जरूरी तो बनती है. करण ने बताया कि, जब उन्हें यह शो ऑफर हुआ था तो तेजस्वी भी वहां थी और उन्होंने इसके लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था.
तेजस्वी के कहने पर करण ने साइन किया शो
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने खुलासा किया कि, 'तेरे इश्क में घायल' शो की पहली कहानी सुनते वक्त तेजस्वी प्रकाश वहां मौजूद थीं. वह ममता मैम के साथ पहली नैरेशन मीटिंग के लिए वहां गई थीं. तब उन्होंने कहा कि, मैंने काफी टेलीविजन शोज किये हैं, और मुझे लगता है कि यह तुम्हारे के लिए बहुत अच्छा शो हो सकता है. इसलिए अच्छा है कि तुम ये शो करो' तो मैंने कहा ओके...ठीक है."
क्या है तेरे इश्क में घायल की कहानी?
बता दें कि, 'तेरे इश्क में घायल' मकलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है. ये एक सुपरनैचुरल शो है जिसमें करण कुंद्रा वैम्पायर के अवतार में दिखेंगे. तेजस्वी के नागिन अवतार के बाद अब फैंस को करण का वैम्पायर अवतार देखने को मिलेगा. करण के अलावा शो में टीवी एक्टर गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रीम समीर शेख लीड रोल में नजर आएंगे. जहां करण कुंद्रा वीर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं गशमीर उनके भाई अरमान के रूप में दिखाई देंगे. रीम शेख ईशा का किरदार निभा रही हैं. 13 फरवरी से ये शो टीवी पर प्रीमियर होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Indian Idol 13: कंटेस्टेंट की सिंगिंग पर आ गया मुमताज का दिल, खुशी से लुटा दिए इतने लाख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)