Karan Kundrra ने किसके माथे पर लिखवाया ‘Tejasswi Prakash तेरी भाभी है’, एक्टर ने दिखाया अपना पजेसिव साइड
Karan Kundrra On Tejasswi: टिनसेल टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे के लिए बहुत सीरियस हैं. इस बात का सबूत खुद करण ने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिया है.
Karan Kundrra On Tejasswi Prakash: इस बात में कोई शक नहीं है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद फैंस को अपनी केमिस्ट्री से प्यार में डुबा दिया है. एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से लेकर टीज करने तक, उन्होंने अपने बॉन्ड से फैंस का दिल जीता है. वे एक-दूसरे के लिए इतने स्पेशल हैं कि उनकी तरफ कोई आंख उठाकर भी देखे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं. हाल ही में, करण ने खुलासा किया कि उन्होंने एक शख्स के माथे पर लिखवा दिया था कि तेजस्वी उनकी हैं.
करण ने शख्स के माथे पर लिखवाई ये बात
एबीपी के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने बताया कि उनके लिए तेजस्वी कितनी इंपोर्टेंट हैं. दरअसल, बात करण की एक्स गर्लफ्रेंड की हो रही थी. इंटरव्यूवर कहते हैं कि करण की एक्स गर्लफ्रेंड पर उनका क्रश था. इस पर एक्टर सवाल करते हैं कि शुक्र है प्रेजेंट पर नहीं है? फिर करण बताते हैं कि उन्होंने परसों ही किसी के माथे पर लिखवाया था कि ‘तेजस्वी प्रकाश तेरी भाभी है.’ इससे पता चलता है कि वह तेजस्वी के लिए कितना सीरियस हैं.
View this post on Instagram
करण-तेजस्वी की लव स्टोरी
प्यार से ‘तेजरन’ कहे जाने वाले करण और तेजस्वी को प्यार तो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में हुआ था, लेकिन कम लोग जानते हैं कि वे कई बार शूट के चलते मिल चुके हैं. हालांकि, उस वक्त उनके बीच सिर्फ मुलाकात हुई थी, दोस्ती नहीं. बाद में दोनों ने साथ में ‘बिग बॉस’ में एंट्री ली. पहले ही हफ्ते में करण को तेजस्वी पर क्रश हो गया था. बाद में धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. शमिता करण की अच्छी दोस्त थीं, कई बार उनकी वजह से भी तेजरन के बीच दरार पैदा हुई है. हालांकि, बाद में फिर वे एक साथ हो गए. बिग बॉस के बाद भी उनकी केमिस्ट्री जारी रही और अब वे टिनसेल टाउन के पावर कपल बन चुके हैं.
View this post on Instagram