Karan Kundrra Angry On Paparazzi For Tejasswi Prakash: ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारों को खूब प्यार मिलता है, लेकिन कभी-कभी यही प्यार उन्हें परेशानी में डाल देता है. फैंस सेलिब्रिटीज की एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे स्टार्स प्रभावित होते हैं. हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्हें भीड़ ने घेर लिया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं.
दरअसल, तेजस्वी प्रकाश हाल ही में आयोजित हुए ‘नाइका ब्यूटी अवॉर्ड्स 2022’ (Nykaa Beauty Awards 2022) में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मैटेलिक ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिल्वर डैंग्लर्स से पूरा किया था. लॉन्ग स्ट्रॉक आईलाइनर और ग्लॉसी मेकअप में तेजस्वी क्लासी और एलिगेंट लग रही थीं. तेजस्वी को देखते ही लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं.
अवॉर्ड्स में तेजस्वी प्रकाश के साथ धक्का-मुक्की
तेजस्वी प्रकाश जैसे ही अवॉर्ड्स में पहुंचीं तो पैपराजी और फैंस ने उन्हें घेर लिया. लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. इस बीच तेजस्वी काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं, उनके चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही थी. हालांकि, वह कुछ बोल नहीं रही थीं और शांति बरकरार रखी थी, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स ने पैपराजी और फैंस को हटाने की पूरी कोशिश की. यही नहीं, उनके बॉडीगार्ड्स की पैपराजी और फैंस से झड़प भी हो गई थी.
पैपराजी-फैंस पर भड़के करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश के साथ फैंस और पैपराजी के द्वारा की गई इस हरकत पर भले ही एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी लेडीलव के लिए प्रोटेक्टिव हो गए. उन्होंने पैपराजी और फैंस पर गुस्सा जाहिर किया है. एक इंस्टा पेज से सामने आए इस वीडियो पर करण कुंद्रा ने कमेंट कर लिखा है, “यह कैसा कंटेंट है?” करण के इस कमेंट पर उनके फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, उस वक्त अगर करण होते तो तेजस्वी के साथ ऐसा न होता.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के इन तीन कंटेस्टेंट्स को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑफर! Rohit Shetty ने दिया हिंट